sipat NTPC

देश के अमर शहीदों ने हमे आजादी दी है, जिसे वीर जवानों ने संरक्षित किया है:- मोहन लाल पाटनवार

Mohammad Nazir Hussain sipat ntpc Bilaspur Chhattisgarh

शासकीय आयुर्वेदिक औषधालय खम्हरियां

देश के अमर शहीदों ने हमे आजादी दी है, जिसे वीर जवानों ने संरक्षित किया है:- मोहन लाल पाटनवार

@ खम्हरियां क्षेत्र के स्कूल व बैंक, आईटीआई,व्यापारी आदि में हर्षोल्लास से मनाया गया

बहुउद्देशीय उ,मां,शाला खम्हरियां के छात्र-छात्राओं ने स्वतंत्रता दिवस समारोह मौके पर फेरीं में बुलंद आवाज के साथ भारत माता की जय ,वंदे मातरम के जोशपूर्ण नारे लगाएं



@ क्षेत्र हर घर तिरंगा से झुमते हुए आजादी के 78 वां अमृत महोत्सव धूमधाम से मनाया गया

ग्राम पंचायत खम्हरियां




सीपत ख़बर 36 गढ़ न्यूज /78 वां स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ग्राम पंचायत,शा आयुर्वेदिक औषधालय व पशु चिकित्सा एवं हायर सेकंडरी स्कूल,बैंक, आईटीआई खम्हरियां में ध्वजारोहण का कार्यक्रम शासन के निर्देशानुसार अत्यंत हर्सोल्लास के साथ सम्पन्न किया गया पूर्व सरपंच मोहन लाल पाटनवार,प्राचार्य शशी किरन किंडो, सरपंच ग़ुलाब बाई कंवर,के द्वारा संयुक्त रूप से ध्वजारोहण किया गया
पूर्व सरपंच मोहन लाल पाटनवार ने कहा कि आजादी का महत्व हम सभी के लिए सर्वोपरि है, देश के अमर शहीदों ने हमे आजादी दी है, जिसे वीर जवानों ने संरक्षित किया है, उन्होंने छात्रों, ग्रामवासियो  व शिक्षको को बधाई दी हायर सेकंडरी स्कूल प्राचार्य शशी किरन किंडो ने कहा कि देशप्रेम ही राष्ट्र को संरक्षित व सुरक्षित रखता है, आजादी के अमृत महोत्सव पर पूरे प्रदेश व देशवासी एक हो गए है, सभी के घर मे तिरंगा लहरा रहा है, यह राष्ट्र प्रेम हम सभी को जोड़ रहा है, हम इस जज्बे को सलाम करते है, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी व वीर शहीदों को स्मरण करते हुए उनके गौरवपूर्ण बातो का उल्लेख किया साथ ही स्वतंत्र हुए भारत के निरन्तर विकास से छात्रों को अवगत कराया। ऐतिहासिक रूप में मिली स्वतत्रंता की आवश्यकता पर भी उन्होंने विचार दी सरपंच ग़ुलाब बाई कंवर ने सभी को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हम सब मिलकर रहें आपस में भाईचारा रहे हमारे शिक्षक अच्छे अध्यापन के लिए प्रतिबद्ध है वहीं स्कूलों में स्काउट गाइड के बच्चों के द्वारा ड्रम के साथ राष्ट्र गान गाकर ध्वज को सलामी दी गई,रेडक्रास के बच्चो ने परिसर में शांति बनाये रखा राष्ट्रगान,राष्ट्रगीत,राज्यगीत गायन के साथ भारतमाता की जय,वंदे मातरम के जोशपूर्ण नारे लगे

पूरे वनांचल,ग्रामीण क्षेत्र 78 वां स्वतंत्रता दिवस समारोह उत्साह से मनाया गया

स्वतंत्रता दिवस समारोह खोंधरा, जेवरा,निरतू,कुकदा,ऊडागीं बिटकुला,मड़ई,सोठी,धनिया लुतरा,उनी,कुली,जुहली आदि ग्राम पंचायत में आन शान बान से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस समारोह ग्रामीण व छात्रों में देशभक्ति से पूर्ण गीतों को गाते हुए आजादी के यादों को ताज़ा कर दिया खम्हरियां के इस कार्यक्रम में हिंक्षाराम जयसवाल,उप-सरपंच पूजा अग्रवाल,रामप्रसाद यादव, खिलेश्वर साहू,सूरेश तिवारी, रामकुमार साहू,संतोष कुमार लास्की गोकुल कुर्रे,गौरी सोनझरा,गंगा लहरें,सचिन बर्मन,देवी निषाद, रमेश चौहान,मोती किशोर जयसवाल,सहित समस्त शिक्षक व गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे

Back to top button
error: Content is protected !!