रायपुर

CG BIG BREAKING news: बढ़ा दी गई स्कूलों की छुट्टियां, शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने किया बड़ा ऐलान

  बढ़ा दी गई स्कूलों की छुट्टियां, शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने किया बड़ा ऐलान 

Mohammad Nazir Hussain 16 June 2024 

रायपुर ख़बर 36 गढ़ न्यूज। छत्तीसगढ़ में भीषण गर्मी को देखते हुए शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल Brijmohan Agarwal ने राज्य के सभी स्कूलों में 25 जून तक अवकाश की घोषणा की है। अब राज्य के सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूल 25 जून तक बंद रहेंगे और 26 जून से खुलेंगे। बृजमोहन अग्रवाल का कहना है कि, छत्तीसगढ़ में गर्मी और हीटवेव के कारण ये फैसला लिया गया है। प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में गर्मी अपने पीक पर है। ज्यादातर लोग गर्म होते मौसम से परेशान हैं।  लू और धूप से आम लोगों को दिक्कत हो रही है। बच्चों को गर्मी में होने वाली परेशानी को देखते हुए ये फैसला लिया गया है। अभिभावकों में भी बच्चों के स्वास्थ्य को लेकर चिंता बनी हुई है। श्री अग्रवाल ने बताया कि, बड़ी संख्या में अभिभावकों का ग्रीष्मकालीन अवकाश बढ़ाने के निवेदन आ रहे थे। जिसके चलते सरकार ने ग्रीष्मकालीन अवकाश को 26 जून तक बढ़ाने का फैसला लिया है। जिसके लिए संबंधित अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश जारी कर दिए गए हैं ।

https://jantaserishta.com/local/chhattisgarh/cg-big-breaking-school-holidays-extended-education-minister-brijmohan-aggarwal-made-a-big-announcement-3329966

Back to top button
error: Content is protected !!