


विशेष जनजातीय समूहों के लिए बेलगहना में विशेषज्ञ स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

Mohammad Nazir Hossain chief editor bilaspur
ख़बर 36 गढ़ न्यूज़ बिलासपुर, 22 सितंबर,2025/ ‘स्वस्थ नारी सशक्त परिवार’ अभियान के अंतर्गत कोटा ब्लॉक के बेलगहना प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रधानमंत्री जनमन योजना के तहत पीव्हीटीजी के लिए विशेष स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम ने जनजातीय समुदाय के लोगों और ग्रामीणों की विभिन्न स्वास्थ्य जांच की व परामर्श दिया।
बेलगहना स्वास्थ्य केंद्र में गर्भवती महिलाओं की एएनसी जांच,बच्चों का टीकाकरण व पोषण स्तर की जांच शुगर, हीमोग्लोबिन, रक्तचाप की जांच,सामान्य बीमारियों की पहचान और परामर्श शामिल रहा।महिलाओं को मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य,स्तन एवं गर्भाशय कैंसर की रोकथाम, स्वच्छता और संतुलित आहार के महत्व से अवगत कराया गया। उन्हें संतुलित पोषण, समय पर जांच और टीकाकरण के लिए जागरूक किया गया। इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग की ओर से निःशुल्क दवाइयाँ वितरित की गईं। ग्रामीणों ने विशेषज्ञों से परामर्श प्राप्त कर अपनी स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का समाधान पाया। कोटा बीएमओ डॉ. निखिलेश गुप्ता ने बताया कि प्रधानमंत्री जनमन योजना के तहत सरकार का उद्देश्य है कि विशेष जनजातीय समुदायों तक गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएँ पहुँचाई जाएं और उन्हें स्वास्थ्य के प्रति जागरूक बनाया जाए।कार्यक्रम में बड़ी संख्या में विशेष जनजातीय समूहों की महिलाएँ, पुरुष। और बच्चे शामिल हुए।

