ग्राम सोंठी(सीपत) के बगलामुखी मां मन्नादाई मंदिर में निकाली गई भव्य शोभायात्रा ? Khabar 36 Garh is news sipat ntpc bilaspur



नवरात्रि के प्रथम दिवस 22 सितंबर 2025 सोमवार को कलश यात्रा में लगभग 3000 से 4000 श्रद्धालु उपस्थित रहे

मां मन्नादाई मंदिर में जो भक्त सच्चे मन से मन्नत मानता है उसकी मनोकामना अवश्य पूरी होती है, ग्राम वासियों ने श्रमदान सहयोग के द्वारा भव्य मंदिर एवं ज्योति कलश कक्षा का निर्माण कराया है:- रामेश्वर जायसवाल समिति अध्यक्ष
Mohammad Nazir Hossain chief editor sipat ntpc bilaspur chhattisgarh
ख़बर 36 गढ़ न्यूज़ सीपत:- बिलासपुर जिले के सुदूर वनांचल में स्थित ग्राम सोंठी तहसील सीपत में बगलामुखी मां मंदिर मां मन्नादाई का भव्य मंदिर स्थापित है जहां आदिकालीन पर्वत वासिनी बगलामुखी मां मन्नादाई लगभग 400 वर्षों से विराजमान है। मंदिर में शारदीय और बसंती नवरात्रि के साथ-साथ गुप्त नवरात्रि भी बड़े धूमधाम से मनाया जाता है । ग्राम सोंठी के मन्नादाई मंदिर में क्वॉर नवरात्रि में मां दुर्गा की प्रतिमा विराजित रहती है तथा चैत्र में जवारा कलश बोया जाता है। शारदीय नवरात्रि में के प्रथम दिन विगत 4 वर्षों से ग्राम में माता का नगर भ्रमण कार्यक्रम आयोजित होता है, जिसमें श्रद्धालुओं के द्वारा गाजे बाजे के साथ भव्य कलश यात्रा निकाली जाती है ।नवरात्रि के प्रथम दिवस 22 सितंबर 2025 को सूची कलश यात्रा में लगभग 3000 से 4000 श्रद्धालु उपस्थित थे, जिसमें ग्राम के सरपंच नीमा वस्त्रकार के साथ-साथ जनपद प्रतिनिधि लक्ष्मीपोर्ते भी सह परिवार उपस्थित रही और पदयात्रा कर कलश यात्रा में शामिल हुई।
मां मन्नादाई सेवा समिति के अध्यक्ष रामेश्वर जायसवाल ने बताया कि ग्राम सोंठी में स्थित बगलामुखी मां मन्नादाई भक्तों की मान्यता तत्काल पूर्ण करने वाली देवी हैं , जो भी भक्त हर सच्चे मन से मन्नत मानता है उसकी मनोकामना अवश्य ही पूरी होती है। ग्राम वासियों ने श्रमदान सहयोग के द्वारा भव्य मंदिर एवं ज्योति कलश कक्षा का निर्माण कराया है। मंदिर परिसर हरे-भरे वृक्षों से आच्छादित है जिसमें माता की बगिया का निर्माण कराया जा रहा है । केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू जी ने अपने प्रवास के दौरान मंदिर की गरिमा से आकर्षित होकर संस्कृत मंच हेतू ₹50000/- स्वेच्छानुदान दिया है । नवरात्रि के तत्काल पश्चात सांस्कृतिक मंच का भी निर्माण किया जाएगा।
आज के कलश यात्रा में आसपास के ग्राम खम्हरियां बिटकुला मड़ाई साजापाली लूथरा सीपत गतौरा इत्यादि के हजारों श्रद्धालु पुण्य लाभ प्राप्त किए हैं। इस वर्ष भी मॉं मन्नादाई सेवा समिति द्वारा विशाल नवरात्रि पर्व का आयोजन किया जा रहा है जिसमें मुख्य रूप से श्री भीम प्रताप सिंह ठाकुर उपाध्यक्ष, श्री भूपेंद्र तिवारी कोषाध्यक्ष, श्री राज किशोर ठाकुर सचिव, सहित हीरालाल पटेल, महेंद्र चंद्रिकापुरे, फागुराम पटेल, महेंद्र जायसवाल भूषण पटेल श्याम सुंदर पटेल सुनऊ राम पटेल प्रीतम सिंह ठाकुर सहित समस्त ग्राम वासियों का सहयोग है। नवरात्रि कार्यक्रम में मंदिर में इस वर्ष 627 तेल ज्योति कलश तथा 14 घी ज्योति कलश प्रज्वलित है, जिसकी देखभाल पंडित प्रमोद तिवारी कार्तिक राम बैगा संतोष बैगा धनीराम कोमल बैगआ किशन बैगा के द्वारा किया जा रहा है।

