स्व. बसंत सराफ की 9 वीं पुण्यतिथि पर प्राथमिक शाला महिमाड़ में न्यौता भोजन का हुआ आयोजन,परिवार द्वारा विद्यालय के बच्चों को खीर,पुड़ी,चावल, दाल,सब्जी,फल दिए
Khabar 36 Garh news sipat ntpc bilaspur
स्व. बसंत सराफ की 9 वीं पुण्यतिथि पर प्राथमिक शाला महिमाड़ में न्यौता भोजन का हुआ आयोजन
सीपत मोहम्मद नज़ीर हुसैन:- बसंत मेडिकल बलौदा के संचालक संतोष सराफ और प्रमोद सराफ द्वारा अपने पूज्य पिताजी स्वर्गीय बसंत सराफ की 9 वीं पुण्यतिथि के अवसर पर न्यौता भोजन का आयोजन प्राथमिक शाला महिमाड़ में किया गया। न्यौता भोज में बसंत मेडिकल के संचालक संतोष सराफ और उनके परिवार द्वारा विद्यालय के बच्चों को खीर, पुड़ी, चावल,दाल, सब्जी,फल और सलाद का वितरण किया गया । कार्यक्रम की शुरुआत स्वर्गीय बसंत सराफ के छायाचित्र पर पुष्पमाला अर्पण और श्रीफल तोड़कर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए की गई। इसके बाद सभी ग्रामवासियों और बच्चों के साथ सराफ परिवार ने न्यौता भोजन किया और बच्चों को उपहार स्वरूप चॉकलेट, गिफ्ट तथा मिठाई वितरण के साथ विद्यालय के शिक्षकों और स्टाफ को भी आकर्षक गिफ्ट दिया गया। वही एक पेड़ माँ के नाम के अंतर्गत विद्यालय परिसर में आम, आवलां, जामुन, बादाम, कटहल और नीम के 30 पौधे रोपित किया गया। विद्यालय के प्रधान पाठक बसंत देवांगन द्वारा संतोष सराफ का लेखनी, साल और श्रीफल से सम्मानित किया गया।कार्यक्रम के अंत में ग्राम सरपंच प्रतिनिधि बलदाऊ यादव ने अतिथियों का आभार प्रदर्शन कर धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर शिक्षक रोहित पाटनवार, महेंद्र सूर्यवंशी, श्रीमती रजनी सोनी, अवधेश मिश्रा, गोपाल मेरावी, उपसरपंच मोहन यादव, शाला प्रबन्धन समिति के अध्यक्ष दिलहरण अहीर सहित ग्रामवासी उपस्थित रहें।