बिलासपुर

गांधी चौक में सत्याग्रह” कर इस बात का प्रण लिया की सभी कांग्रेसी इस लड़ाई को अंत तक लड़ेंगे, डरों मत,,

Byमोहम्मद नज़ीर हुसैन बिलासपुर

बिलासपुर में आयोजित सत्याग्रह में ‘रघुपति राघव राम’ भजन गाकर सभी ने अपनी एकता और शक्ति का परिचय दिया

सत्याग्रह कार्यक्रम में शामिल हुए मस्तूरी विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय जुझारू युवा कांग्रेस नेता जयंत मनहर अपने साथी कार्यकताओं के साथ

बिलासपुर ख़बर 36 गढ़ न्यूज

राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के लोकसभा सदस्यता समाप्त करने और केंद्र सरकार के तानाशाही रवैये के विरोध में आज रविवार को नगरीय प्रशासन मंत्री श्री शिव कुमार डहरिया के नेतृत्व में गांधी चौक बिलासपुर में “सत्याग्रह” कर इस बात का प्रण लिया की सभी कोंग्रेसी इस लड़ाई को अंत तक लड़ेंगे साथ ही इस नारे लगाते डरो मत वहीं सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने इस बात को बिना किसी उग्र प्रदर्शन के सत्याग्रह के माध्यम से दोहराया की हर कार्यकर्ता राहुल गांधी के साथ है।बिलासपुर में आयोजित सत्याग्रह में ‘रघुपति राघव राम’ भजन गाकर सभी ने अपनी एकता और शक्ति का परिचय दिया। आज के इस सत्याग्रह में नगर विधायक शैलेश पाण्डेय,महापौर रामशरण यादव,प्रदेश महामंत्री अर्जुन तिवारी,जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष प्रमोद नायक, अरपा बेसिन विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अभय नारायण राय,नागरिक सहकारी बैंक के अध्यक्ष अशोक अग्रवाल,शहर अध्यक्ष विजय पाण्डेय,ग्रामीण अध्यक्ष विजय केशरवानी,रविंद्र सिंह,महेश दुबे,संतोष दुबे,श्याम कश्यप,जयंत मनहर,दिलीप लहरिया,राजेश्वर भार्गव,पिंकी निर्मल बत्रा,सीमा घृतेश,कमल डहरिया,चित्रकांत श्रीवास,रामा बघेल,समीर अहमद, प्रमिल दास मानिकपुरी,पुत्तन दुबे,भगीरथी पोरते,अमित पाण्डेय,उमेश चंद्राकर,संतोष भोई,मनोहर पात्रे, अशोक रजवाल,रामेश्वर साहू,मनोज खरे,ताना जी राव बाकरे,अशोक पटेल,पप्पू साहू, विजय गुप्ता,ईश्वर पाटनवार तथा शहर व ग्रामीण के सभी कार्यकर्ता,पदाधिकारी मौजूद रहे।

Back to top button
error: Content is protected !!