बिलासपुर
सोलर लाईट से जगमग हुए चौक-चौराहे एवं बाजार

मोहम्मद नज़ीर हुसैन
ख़बर 36 गढ़ न्यूज
समाचार
बिलासपुर, 8 दिसम्बर 2022/विकासखण्ड तखतपुर के गांवों के चौक-चौराहों में रात्रिकालीन प्रकाश व्यवस्था के लिए क्रेडा के माध्यम से सोलर हाईमास्ट लाईटे लगाई गई है। इनमें बरगन, कंचनपुर, राम्हेपुर, सांवतपुर, छिरहाकापा, देवतरा, पण्डाकापा और सिलतरा गांव शामिल है। इन गांवों के चौक-चौराहों एवं साप्ताहिक बाजारों में सोलर हाईमास्ट लाईट लगायी गयी है। लाईट लग जाने से ग्रामीण एवं आने जाने वाले लोग अब भयमुक्त हो गए हैं
