बिलासपुर

शाला विद्यार्थियों द्वारा सांदीपनी का भ्रमण


मोहम्मद नज़ीर हुसैन (संपादक) ख़बर 36 गढ़ न्यूज


इस भ्रमण कार्यक्रम में विद्यार्थियों द्वारा नर्सिंग विभाग,शिक्षा विभाग,आईटीआई विभाग,यूजी विभाग एवं संस्था द्वारा संचालित स्कूल का भ्रमण भी कराया

मस्तूरी स्थित सांदीपनी एकेडमी मस्तूरी बिलासपुर में दो शासकीय शाला द्वारा महाविद्यालय का भ्रमण कार्य किया गया इस भ्रमण का उद्देश्य 12वीं में अध्ययनरत विद्यार्थियों को विभिन्न विषयों का मार्गदर्शन उपलब्ध कराना है इसके तहत सोमवार को शासकीय उच्चतर माध्यमिक बालक शाला मस्तूरी बिलासपुर एवं शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला अमोरा जांजगीर चांपा के विद्यार्थियों एवं शिक्षकों द्वारा महाविद्यालय के विभिन्न विभागों, स्टाफ एवं विद्यार्थी कक्षाओं, खेल मैदान एवं प्रयोगशालाओं का भ्रमण कराते हुए नाश्ता की व्यवस्था की गई एवं अंत में महाविद्यालय द्वारा

संचालित सभी कोर्स की मूल जानकारी, प्रवेश प्रक्रिया, पाठ्यक्रम गतिविधि एवं इन कोर्सों के करियर में उपयोगिता बताते हुए इत्यादि प्रमुख बातों को विद्यार्थियों प्रेजेंटेशन के माध्यम से सुनील सर एवं हरीश रजक सर द्वारा समझाया गया। शाला विद्यार्थियों की आने-जाने की व्यवस्था भी महाविद्यालय के बस द्वारा संजीव सर के देखरेख में की गई। इस समाज सेवा कार्य का निर्देश संचालक श्री महेंद्र चौबे द्वारा दिया गया जिसका पालन विभिन्न विभागों के प्राचार्यों एवं प्राध्यापकों के सहयोग से संपन्न हुआ इस भ्रमण कार्यक्रम में विद्यार्थियों द्वारा नर्सिंग विभाग,शिक्षा विभाग,आईटीआई विभाग,यूजी विभाग एवं संस्था द्वारा संचालित स्कूल का भ्रमण भी कराया गया एवं नवनिर्मित फार्मेसी भवन का भी भ्रमण सेल्वी मैम, दीप्ति सिंह मैम, रमिया मैम व ताराचंद सर द्वारा कराया गया। संपूर्ण कार्यक्रम में दोनों शासकीय शालाओं के विद्यार्थी एवं शिक्षकों के साथ महाविद्यालय के प्रबंधन प्रतिनिधि श्री दिनेश शर्मा, श्रीमती आर. सेंकाथिर सेल्वी, नर्सिंग प्राचार्य श्री महेंद्र बर्मन, शिक्षा विभाग प्राचार्य डॉ रीता सिंह, आईटीआई प्राचार्य श्री सुनील प्रजापति, यूजी विभाग प्राचार्य श्री नीरज खरे, शाला प्राचार्य श्री देबोजीत मुखर्जी एवं विभिन्न विभागों के प्राध्यापकगण एवं अन्य कर्मचारी शामिल हुए।

Back to top button
error: Content is protected !!