लौह नगरी किरंदुल में कड़ाके की ठंड से लोग ठिठुरते नजर आए
मोहम्मद नज़ीर हुसैन संपादक ख़बर 36 गढ़
दंतेवाड़ा ब्यौरों चीफ़ (ख़बर 36 गढ़) एस एच अजहर
दंतेवाडा: लौह नगरी किरंदुल में पड़ रही कड़ाके की ठंड बता दे चक्रवर्ती तूफान का असर दंतेवाड़ा जिला में भी देखने को मिला जिस कारण करीब 3 दिन तक घने कोहरे और बादल छाए रहे दोपहर व शाम के समय बारिश भी हुई जिस वजह से अचानक ठंड बढ़ गई कड़ाके की ठंड से लोग ठिठुरते नजर आए इस ठंड में सभी ठंड से बचने का प्रयास कर रहे गर्म कपड़े पहनकर निकलने हुए मजबूर बता दे आज भी कुछ ऐसे ग्रामीण क्षेत्र है जो इस ठंड में गर्म वस्त्र नहीं ले पाते इनकी पीड़ा को देखते हुए मेन मार्केट के शिक्षक अजय साहू प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी
बढ़ती ठंड को देखते हुये 70 स्कूली बच्चों को स्वेटर वितरित किए जिसमें प्राथमिक शाला मदाड़ी,प्राथमिक शाला समलवार, प्राथमिक शाला हिरोली, प्राथमिक शाला पेरपा एवं माध्यमिक शाला टिकनपाल के बच्चों को शिक्षक अजय साहू द्वारा स्वेटर दिया गया l इस कार्य के लिये छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएसन के अध्यक्ष उदय शुक्ला, प्रमोद भदौरिया, टीकम साहू, रामग़ुलाल साहू, राकेश दास, सूर्यकान्त सिन्हा एवं सभी शिक्षक साथियों द्वारा शिक्षक अजय साहू को बधाई एवं शुभकामनायें दी गई