सुरजपुर

अभाविप प्रतापपुर के द्वारा रानी लक्ष्मीबाई जयंती के अवसर पर निकाला गया भव्य शोभायात्रा

Khabar 36 Garh news Surajpur chattisgarh

*अभाविप प्रतापपुर के द्वारा रानी लक्ष्मीबाई जयंती के अवसर पर निकाला गया भव्य शोभायात्रा

सुरजपुर से गोल्डी खान की रिपोर्ट

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् जिला सूरजपुर इकाई प्रतापपुर के कार्यकर्ताओं व शासकीय कालिदास महाविद्यालय प्रतापपुर के विद्यार्थियों के साथ रानी लक्ष्मीबाई जी की जन्म जयंती के अवसर पर प्रतापपुर नगर में भव्य शोभायात्रा निकाला गया ।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् रानी लक्ष्मीबाई जयंती को स्त्री शक्ति दिवस के रुप में मनाती हैं इस मद्देनजर आज जिला सूरजपुर इकाई प्रतापपुर के द्वारा भी प्रतापपुर नगर में भव्य शोभायात्रा निकाला गया ।
इस शोभायात्रा में छात्राओं ने रानी लक्ष्मीबाई की वेशभूषा धारण कर पूरा नगर भ्रमण किया साथ ही भारत माता और भगवान बिरसा मुंडा जी का वेशभूषा धारण कर नगर भ्रमण किए । ये छात्र छात्राएं स्त्री शक्ति का मिसाल पेश करते हुए नगर भ्रमण कर अनुशासन का भी परिचय दिया है ।
साथ हि इस शोभायात्रा का भव्य स्वागत पुष्प वर्षा कर प्रतापपुर नगर के अलग-अलग स्थानों पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया।
नगर मंत्री रिंकु नाविक जी ने बताया कि अभाविप प्रतापपुर प्रतिवर्ष रानी लक्ष्मीबाई जयंती पर प्रतापपुर नगर में शोभायात्रा निकालती है। साथ ही उन्होंने बताया की इस शोभायात्रा में 1000 छात्र छात्राएं व अभाविप कार्यकर्ता पुरे उत्साह के साथ भारत माता कि जय और वंदे मातरम के नारों के साथ नगर में शोभायात्रा निकाले ।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से अभाविप कोरिया विभाग संयोजक अंकुर पटेल तथा सूरजपुर के जिला संयोजक प्रदीप यादव उपस्थित रहे।
और प्रतापपुर नगर के मंत्री रिंकु नाविक,बरत लाल, नारायण पैकरा, नरेंद्र सिंह, प्रमोद सिंह, जितेन्द्र, विकाश पैकरा, लल्लू प्रजापति, देवेश कुमार, प्रकाश पैकरा, विकाश नाविक, मनोज राजवाड़े, आशीष देवांगन, देव कुमार, श्रवण कुमार,  कौशिल्या, खुशबू ठाकुर, अनुराधा, सत्या सिंह, रेशमी, मुनिया सिंह, रीना दास, आरती, नीलम, चंदा, गीता, सावित्री, आराधना, अनिमा सिंह, शारदा, मीना सिंह, कांति, सरिता पैकरा, मंतोषी, बिंदेश्वरी, सिमरन नाविक, सुनीता, मनीषा सारथी, प्रमिला आयम, काजल नाविक, रविना पैकरा, बसंती, रिया, रीना प्रजापति, दुर्गा, पूनम यादव, शिवम, संत कुमार, अजीत राजवाड़े उपस्थित रहे।

Back to top button
error: Content is protected !!