sipat
जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर कल 27 नवंबर बुधवार को सीपत में
Khabar 36 Garh news sipat ntpc bilaspur chhattisgarh
जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर कल सीपत में
सीपत मोहम्मद नज़ीर हुसैन,,,, सीपत में जिला स्तरीय समस्या निवारण शिविर शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला सीपत में बुधवार 27 नवंबर को सुबह 10:30 बजे से शाम 5 बजे तक होगी इस शिविर में क्षेत्रीय जनप्रतिनिधी के अलावा शासन प्रशासन के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित होंगे तथा जनसमस्या निवारण शिविर में प्राप्त आवेदनों का मौके पर विभागवार निराकरण होगा इसमें सभी विभागों की स्टॉल के साथ अधिकारी, कर्मचारियों की उपस्थिति होगी l उक्त जानकारी मस्तूरी जनपद पंचायत सीईओ जे आर भगत ने दी है