sipat

जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर में जिला अधिकारी रहे नदारद

Khabar 36 Garh news sipat ntpc bilaspur chhattisgarh

जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर में जिला अधिकारी रहे नदारद

चुनिंदा विभागों ने कार्यक्रम की सुचना नहीं मिलने की दी जानकारी , कार्यक्रम के अंतिम समय पर पहुंचे

सीपत मोहम्मद नज़ीर हुसैन:— सीपत के आत्मानंद स्कूल में बुधवार को जिला स्तरीय समस्या निवारण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में राजस्व, पंचायत, कृषि, क्रेडा, वन, स्वास्थ्य, पीएचई, महिला एवं बाल विकास, उद्योग,पी डब्लू डी,शिक्षा, आबकारी ,आदिवासी विकास, विधुत ,श्रम, समाज कल्याण पंचायत एवं अन्य विभागों द्वारा आमजनों से प्राप्त आवेदनों के निराकरण के लिए स्टॉल लगाए गए थे। शिविर में लोगों के समस्याओं एवं शिकायतों से संबंधित कुल 144 आवेदन प्राप्त हुए। शिविर में अधिकांश 93 आवेदनों का मौके पर ही निराकरण किया गया। 51 शेष रहे। 140 मांग के आवेदन व 4 शिकायत के थे। कार्यक्रम में मस्तूरी विधायक दिलीप लहरिया पिछड़ा वर्ग प्रदेश कार्यसमिति सदस्य व भाजपा नेता दिलेन्द्र कौशिल मंडल अध्यक्ष राज्यवर्धन कौशिक, रवीश गुप्ता, महामंत्री अभिलेश यादव मन्नू सिंह मदनलाल पाटनवार रमनगिरी गोस्वामी भाजयुमो अध्यक्ष तुषार चंद्राकर सहित  जनप्रतिनिधियों ने महिला एवं बाल विकास विभाग अंतर्गत बच्चों को अन्नप्राशन करवाया। मस्तूरी विधायक दिलीप लहरिया ने कहा कि विभागीय योजनाएं जनता तक ठीक तरीके से नही पहुंच पा रही है इसका अधिकारी ज्यादा से ज्यादा प्रचार प्रसार करें ताकि जनता लाभान्वित हो। उन्होंने क्षेत्र में व्याप्त राखड़ समस्या पर एनटीपीसी को उचित कदम उठाने कहा। दिलेन्द्र कौशिल ने कहा कि यह जिला प्रशासन की एक अच्छी पहल है. लोगों की समस्याओं के निराकरण के लिए शिविर का आयोजन किया गया है। समस्याओं को सुलझाने अधिकारीगण प्रयास कर रहे है। आवेदनो का यथासंभव मौके पर ही प्राथमिकता से निराकरण किया जा रहा है। साय सरकार गरीबो की सरकार है। जिसमे मुख्य रूप से मस्तूरी विधायक दिलीप लहरिया शामिल हुए। उन्होंने सभी विभागों का निरीक्षण करते हुए आवेदनों की जानकारी ली व अधिकारियों को निराकरण के निर्देश दिए। छोटे बच्चों अन्नप्रासन संस्कार कराया गया। शिविर में सभी विभागों के कुल 144 आवेदन प्राप्त हुए जिसमे 93 मामलों का त्वरित निराकरण 51 शेष रहे। 140 मांग का आवेदन व 4 शिकायत का रहा। 3 बजे के बाद पहुंचे ग्रामीण आवेदन लेकर भटकते नजर आए। जिला स्तरीय शिविर में जिला से कोई अधिकारी नही पहुंचे। इस दौरान जनपद सीईओ जेआर भगत , पंचायत स्पेक्टर बीएल कुर्रे , एबीईओ शिवराम टण्डन, आवास विभाग मस्तूरी से रिचा देवांगन,अनुराग सिंह राठौर , सीपत तहसीलदार सोनू अग्रवाल, नायब तहसीलदार देश कुमार कुर्रे राजकुमार चौहान ईई सीपत, एबीईओ शिवराम टण्डन, मनरेगा रूचि विश्वकर्मा,आवास विभाग मस्तूरी से रिचा देवांगन अनुराग सिंह राठौर , बिंदराज एसडीओ पीडब्ल्यूडी, वैध एसडीओ पीएचई विभाग, ऐश्वर्या मिंज आबकारी विभाग सीपत,अजय बेन वन सीपत,खडानंद पाटनवार,रेखा पांडेय, हीरालाल यादव सहित शासन प्रशासन के अधिकारी कर्मचारी व जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Back to top button
error: Content is protected !!