जिंदल के पन बिजली प्रोजेक्ट के लिए जुहली पंचायत के कारीछापर में सर्वे का काम शुरू,बोर मशीन पहुंचे
Khabar 36 Garh news sipat bilaspur chhattisgarh
जिंदल के पन बिजली प्रोजेक्ट के लिए जुहली पंचायत के कारीछापर में सर्वे काम शुरू
@ जल जंगल जमीन पर जिंदल प्लांट का होगा कब्जा, मशीन पहुंचे ग्रामीणों ने जताई नाराज़गी
@ होगा वाइड लाइफ, टोपोलोजी और बोर खनन का सर्वे
सीपत न्यूज़ मोहम्मद नज़ीर हुसैन:- सीपत क्षेत्र में जुहली पंचायत के कारीछापर में जिंदल प्लांट ने प्रोजेक्ट लेकर पहुंचे जल जंगल जमीन आदिवासी बहुल क्षेत्रों में अपना कब्जा करते हुए बिजली पावर प्लांट लगाकर देश विदेश में बेचेंगे स्थानीय लोगों को किसी प्रकार का फायदा नहीं होगा यह कहना है कारीछापर के ग्रामीणों का साथ ही इस तरह के पावर प्लांट का पूरजोर विरोध करने की बात कही वहीं जिंदल पावर प्लांट के ठेकेदारों ने ग्राम कारीछापर में डेरा डाल कर जंगलों के अंदर अपने कार्यो को धीरे धीरे अंज़ाम दें रहे हैं मिली सुत्रो से जानकारी के अनुसार महीनों से पावर प्लांट का सर्वे कर लिया गया अब मशीनों द्वारा बोर खनन कर पत्थर पानी की रिपोर्ट दिया जाएगा और जिंदल पावर प्लांट प्रोजेक्ट काम अभी धीरे ज़रूर है
इस पावर प्लांट प्रोजेक्ट में के तहत बिजली उत्पादन कर बेचा जाएगा ख़ास बात यह है कि प्लांट के लिए पानी रतनपुर के खूटाघाट से आपूर्ति किया जाएगा जिंदल पावर प्लांट संबंधित विभागों से अनुमति लेने का प्रयास किया जा रहा है
लेकिन आने वाले दिनों में काम जोर-शोर से चलेगा
अधिकारियों का कहना है
कारीछापर जुहली जंगल में बोर खनन के लिए सर्वे करने का आवेदन दिया गया है पर अभी तक विभागों से अनुमति नहीं दी गई है जंगल से मशीनों को डिप्टी रेंजर के द्वारा बाहर निकालने कहा गया है
सत्यदेव शर्मा डीएफओ वन मंडल बिलासपुर