कलेक्टर ने जनदर्शन में सुनी आम जनता की समस्याएं, आज हुई 122 मामलों की सुनवाई
जिला जनसंपर्क कार्यालय,
बिलासपुर, छत्तीसगढ़
समाचार
मोहम्मद नज़ीर हुसैन संपादक ख़बर 36 गढ़ न्यूज
*दो दर्जन लोगों को मिला नया राशनकार्ड*
/कलेक्टर श्री सौरभकुमार ने आज यहां जिला कार्यालय में आयोजित साप्ताहिक जनदर्शन में बड़ी संख्या में शहर सहित दूर-दराज से पहुंचे लोगों से मुलाकात कर बडे़ इत्मीनान से उनकी समस्याएं सुनी। उन्होंने तत्काल हो सकने वाले कुछ आवेदनों का जहां जनदर्शन में ही समाधान कर दिया वहीं जांच एवं परीक्षण की जरूरत वाले कुछ गंभीर किस्म के मामलों को टीएल में पंजीकृत करते हुए निराकरण के लिए अधिकारियों को समय-सीमा दी। जनदर्शन में आज कलेक्टर ने 122 निजी और सामुदायिक मामलों की सुनवाई की। उन्होंने 24 लोगों को मौके पर ही राशनकार्ड बनवाकर दिया, जिससे सभी ने खुश होकर त्वरित सुनवाई के लिए कलेक्टर को धन्यवाद दिया।
आज जनदर्शन में कलेक्टर से मुलाकात कर विकासखण्ड मस्तूरी के ग्राम पंचायत विद्याडीह की सरपंच श्रीमती सत्यवती गोस्वामी ने धान संग्रहण केंद्र विद्याडीह एवं मुक्तिधाम में हैण्डपंप खनन की मांग की। कलेक्टर ने पीएचई विभाग के अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। नगर पंचायत मल्हार के वार्ड क्रमांक 7 के 68 वर्षीय वृद्ध श्री दशरथ लाल और वृद्धा श्रीमती ललीता श्रीवास ने कलेक्टर के समक्ष अपनी रूकी हुई वृद्धा पेंशन की राशि के लिए आवेदन प्रस्तुत किया। कलेक्टर ने मामले को टीएल में लेते हुए सीएमओ मल्हार को पेंशन का निराकरण करने के निर्देश दिए। ग्राम रमतला निवासी श्री संतोष सूर्यवंशी ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि लाभ दिलाने की गुहार लगाई। इस प्रकरण को उप संचालक कृषि देखेंगे। खमतराई निवासी श्रीमती कुमारी श्रीवास ने कलेक्टर से मुलाकात कर अपने पुत्र को नशा मुक्ति केंद्र भेजने का निवेदन किया।
उन्होंने बताया कि उनका पुत्र राजकुमार गलत संगत में पड़कर नशे का आदी हो गया है और मुझसे मारपीट भी करता है। कलेक्टर ने मामले को टीएल में लेते हुए समाज कल्याण विभाग के उप संचालक को तत्काल कार्यवाही करने के निर्देश दिए। रतनपुर तहसील के करैहापारा निवासी श्री दिलीप कुमार तिवारी ने रतनपुर सोसायटी द्वारा धान खरीदी टोकन नहीं देने की शिकायत की। इस मामले को एसडीएम कोटा देखेंगे। बोदरी तहसील के बोड़सरा निवासी श्री प्रहलाद सोनवानी ने स्वरोजगार के लिए लोन राशि दिलाने की अर्जी लगाई। कलेक्टर ने अंत्यावसायी विभाग को मामले का निराकरण करने कहा।
मस्तूरी ब्लॉक के ग्राम पंचायत परसोड़ी की सरपंच ने परसोड़ी में आवागमन सुविधा के लिए पुलिया निर्माण और गोठान समतलीकरण कार्य करवाने आवेदन दिया। बिल्हा ब्लॉक के ग्राम पंचायत नगोई की सरपंच ने शासकीय जमीन का सीमांकन करवाने का आवेदन दिया। उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत नगोई में पटवारी हल्का नंबर 26 में लगभग 500 एकड़ शासकीय भूमि में कुछ लोगों ने अवैध कब्जा कर रखा है। उन्होंने कलेक्टर से बैजा कब्जा हटवाने की मांग की। कलेक्टर ने मामले की जांच एसडीएम बिल्हा को करने कहा है। मस्तूरी तहसील के लोहर्सी निवासी श्री गोपाल कुमार बंजारे ने सचिव के द्वारा मृत्यु प्रमाण पत्र नहीं बनवाने की शिकायत की। इस मामले को एसडीएम मस्तूरी देखेंगे। वार्ड क्र. 65 के पार्षद श्री श्याम साहू ने कलेक्टर से मुलाकात कर शासकीय नाले की जमीन से अतिक्रमण हटवाने की मांग की। कलेक्टर ने मामले को एसडीएम बिलासपुर को सौंपा है। ग्राम पंचायत उटगन के श्री संतोष गेंदले सहित अन्य लोगों ने क्षतिग्रस्त फसल के मुआवजे राशि की मांग की। कलेक्टर ने सिंचाई विभाग के कार्यपालन अभियंता को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए है।