मुस्लिम यूथ विंग ने किया इज्तेमाई सुन्नत का भव्य कार्यक्रम…20 बच्चो का हुआ सुन्नत
मोहम्मद नज़ीर हुसैन (संपादक) ख़बर 36 गढ़ न्यूज
मुंगेली इतिहास में पहली बार…मुस्लिम यूथ विंग ने किया इज्तेमाई सुन्नत का भव्य कार्यक्रम…
मुंगेली/(अलीम मिर्ज़ा)
जिले के इतिहास में पहली बार मुस्लिम समाज के युवाओं की टीम मुस्लिम यूथ विंग कमेटी के द्वारा स्थानीय समुदायिक भवन में इज्तेमाई सुन्नत (खतना) का आयोजन रखा गया था साथ ही मुंगेली के पूरे मुस्लिम समाज के लिए भोजन का इंतेजाम किया गया था,,जिसमे अनुभवी खलीफा व विशेषज्ञों की निगरानी में राज्य के कई जिलों से आए तकरीबन 20 बच्चो का सफलतापूर्वक सुन्नत किया गया..यह जिले में पहला अवसर था जब इज्तेमाई सुन्नत के आयोजन पहली बार करवाए गए…मुस्लिम यूथ विंग के सभी मेम्बरों ने विगत कई दिनों से बेहतर मेहनत करके शानदार परिणाम दिया…इजतेमाई सुन्नत में शामिल बच्चो के लिए निःशुल्क सुन्नत के साथ साथ उनको तैयार करके मस्जिद व अंजुमन कमेटी के साथ साथ इमाम साहब के द्वारा बच्चो की गुलपोशी व इस्तेकबाल करवाया गया,,व्यवस्थित तरीके से युवाओं की टीम ने इस बड़े कार्यक्रम को अंजाम दिया…इस कार्यक्रम की चर्चा पूरे छत्तीसगढ़ में हो रही है और सभी मुस्लिम यूथ विंग कमेटी के सदस्यों को मुबारकबाद पेश कर रहे है…मुस्लिम यूथ कमेटी के सदस्यों ने बताया कि आने वाले दिनों में हम कुछ और बेहतर करेंगे जिसका लोगो मे असर भी दिखेगा..सुन्नत में पहुचे बच्चो को कमेटी के द्वारा महत्वपूर्ण इंतेजाम,मेडिकल सामग्री व जरूरत के समान प्रदान की गई साथ ही बच्चो के परिजन जिन्होंने रोजा रखा था उनके लिए इफ्तार के लिए व्यवस्था की गई….कार्यक्रम को सफल बनाने के मुंगेली मुस्लिम यूथ विंग कमेटी के सभी मेम्बरों की भूमिका महत्वपूर्ण रही…!