दंतेवाडा

अन्तर्राष्ट्रीय श्रम संगठन के प्रशिक्षण कार्यक्रम में शामिल हुए मेटल माइंस वर्कर्स यूनियन के सदस्य कांता मंडावी व अरविंद गुप्ता

मोहम्मद नज़ीर हुसैन संपादक ख़बर 36 गढ़ न्यूज

एस एच अज़हर अमन पथ दंतेवाडा

बचेली अन्तर्राष्ट्रीय श्रम संगठन द्वारा वैश्विक स्तर पर आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम में मेटल माइंस वर्कर्स यूनियन (इंटक) के दो सदस्य शामिल हुए। बचेली इंटक से ठेका श्रमिक सुश्री कान्ता मंडावी व किरन्दुल इंटक से एनएमडीसी कर्मी अरविंद गुप्ता को इस प्रशिक्षण कार्यक्रम हेतु राष्ट्रीय इंटक द्वारा नामित किया गया था। आई. एल.ओ. द्वारा आयोजित इस ऑनलाइन प्रशिक्षण का मुख्य विषय *’पूर्ण उत्पादक और स्वतंत्र रूप से चुने गए रोजगार, अच्छे काम और आय-सृजन के अवसरों को बढ़ावा देना’* था। इस अन्तर्राष्ट्रीय प्रशिक्षण में विश्व के लगभग सभी देशों के यूनियन के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।अन्तर्राष्ट्रीय श्रम संगठन ने इस वैश्विक स्तर प्रशिक्षण द्वारा कोविड-19 के बाद हुई समस्याओं से निपटने व कार्य क्षेत्र में मौलिक अधिकारों तथा अन्य मुद्दों के हल हेतु रास्ते बताए।

दोनों ही सदस्यों ने अपना अनुभव साझा करते हुए कहा कि



1.कान्ता मंडावी यह मेरे लिए एक अनूठा अनुभव रहा जिसमें मुझे श्रम से सम्बन्धित उन सभी अधिनियमों की जानकारी प्राप्त हुई जो हमारे देश के आर्थिक व सामाजिक व्यवस्था को प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से प्रभाव डालते हैं। मैं इंटक यूनियन को धन्यवाद ज्ञापन करना चाहुँगी जिन्होंने मुझे ऐसा सुनहरा अवसर प्रदान किया।



2. अरविन्द गुप्ता मुझे गर्व है कि मैं एनएमडीसी जैसी नवरत्न कंपनी में काम कर रहा हूँ जहाँ अन्तर्राष्ट्रीय श्रम संगठन के सभी अधिनियमों का पालन किया जाता है जिससे यहाँ के सभी कर्मचारी लाभान्वित होकर सुचारु रूप से कार्य कर रहे हैं और कंपनी इन अधिनियमों का पालन करते हुए देश व क्षेत्र के विकास में अग्रणी सहयोगी बनी है इंटक बस्तर जैसे सुदूर अंचल में कार्यरत अपने सदस्यों को निरंतर राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर के प्रशिक्षण कार्यक्रम में शामिल होने का अवसर देती है । पूर्व में भी इंटक के प्रदेश महामंत्री आशीष यादव को आई.एल.ओ. मुख्यालय जेनेवा (स्विट्ज़रलैंड) तथा प्रदेश संगठन मंत्री पुष्पलता साहू को प्रशिक्षण हेतु दक्षिण कोरिया भेजा गया था। कांता मंडावी व अरविंद गुप्ता को इंटक के आशीष यादव, ए.के.सिंह, देबाशीष पॉल, विनोद कश्यप , रंजीत परीक्षा, चिन्ना स्वामी, राकेश लाल, एल.रमेश, नियाज़ हुसैन, राजेन्द्र यादव आदि ने बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।।

Back to top button
error: Content is protected !!