केंद्रीय जेल में एड्स संक्रमण विषय पर जागरूकता के लिए वर्कशॉप आयोजित

Khabar 36 Garh news bilaspur chhattisgarh

केंद्रीय जेल में एड्स संक्रमण विषय पर जागरूकता के लिए वर्कशॉप आयोजित
बिलासपुर, 14, दिसंबर,2024/ एड्स दिवस के अवसर पर चल रहे एड्स जागरूकता पखवाड़ा के तहत
केंद्रीय जेल में एक वर्कशॉप का आयोजन किया गया। जिसमें विषय विशेषज्ञों द्वारा एड्स से बचाव के विषय में जानकारी दी गई। मुख्य वक्ता के रूप में डॉ.गायत्री बांधी,ने अपने उद्बोधन में HIV-TB के को-इन्फेक्शन और उच्च जीवन शैली और बंदियों के मानसिक स्वास्थ्य पर चर्चा की और बंदी भाइयों को जिंदगी जिंदाबाद का नारा दिया। जेल अधीक्षक श्री खोमेश मांडवी ने जेल में एच आई वी कार्यक्रम पर प्रकाश डाला। एआरटी मेडिकल ऑफिसर डॉ. रक्षित जोगी ने बड़े ही सरल शब्दों में एआरटी के महत्व को बताया। जिला समन्वयक माजिद अली ने बताया कि एड्स एक गंभीर बीमारी है जो एचआईवी वायरस के कारण होती है। यह वायरस मानव शरीर की प्रतिरक्षा प्रणाली को कमजोर कर देता है, जिससे शरीर को संक्रमण और बीमारियों से लड़ने में कठिनाई होती है।
जेल मेडिकल ऑफिसर डॉ राजीव एवं डॉ चंद्राकर ने बंदियों में स्वास्थ्य के प्रति व्यवहार के अनुभव को साझा किया यह संपूर्ण कार्यक्रम जेलर उत्तम पटेल एवं सहायक जेलर अमितेश साहू की देखरेख में सम्पन्न हुआ ।
इस अवसर पर जेल हॉस्पिटल स्टाफ श्री भगत जी, श्री प्रणय गर्ग, चंद्रा शर्मा एवं अन्य स्टाफ उपस्थित रहे। साथ ही साथ जिला समन्वयक टीबी कार्यक्रम के श्री अशीष सिंह, मनीष एच एल एफ पी पी टी से श्री आशीष साहू उपस्थित रहे और संपूर्ण कार्यक्रम का सफल संचालन माजिद अली ने किया