सुरजपुर
एनएसयुआई जिला सूरजपुर की कार्यकारिणी हुई भंग

Khabar 36 Garh news Surajpur chattisgarh

एनएसयुआई जिला सूरजपुर की कार्यकारिणी हुई भं
सुरजपुर से गोल्डी खान की रिपोर्ट:-13/12/2024 (शुक्रवार)
एनएसयुआई के सूरजपुर जिले के नये अध्यक्ष बनने के बाद कार्यकर्ताओं में काफ़ी उत्साह नज़र आ रहा है इसी बीच ज़िलाध्यक्ष आकाश साहू ने पत्र जारी कर पुरानी जिला,ब्लॉक,नगर,कॉलेज व स्कूल की कार्यकारिणी को भंग कर दिया है आकाश साहू ने बताया कि अब नयी कार्यकारिणी जल्द से जल्द जारी करेंगे इस बार संगठन के प्रति सच्ची निष्ठा रखने वाले व ईमानदारी से संगठन के प्रति काम करने वाले को कार्यकारिणी में जगह दी जाएगी सभी ब्लॉको में बैठक करने के साथ-साथ कांग्रेस के सीनियर नेताओं से सम्पर्क करके कार्यकारिणी जारी किया जाएगा..