सीपत के गायत्री क्लीनिक को किया गया सील

Mohammad Nazir Hussain sipat NTPC Bilaspur

सीपत क्षेत्र में अवैध क्लीनिकों के खिलाफ जारी रहेगा छापामार अभियान
सीपत ख़बर 36 गढ़ न्यूज,24 जुलाई 2024/ ब्लॉक मुख्यालय मस्तूरी में 23 जुलाई को सीपत में अवैध क्लीनिक पर कार्रवाई की गई जांच के बाद देश कुमार कुर्रे नायाब तहसीलदार,अनिल कुमार बी एम ओ मस्तूरी ने खामियां पाएं जाने पर क्लीनिक सील कर दिए गए वहीं 23 जुलाई को ग्राम सीपत मेन रोड पर स्थित गायत्री हेल्थ क्लिनिक के संचालक ग़ुलाब सिंह पिता प्रितम सिंह उर्म 42 वर्ष निवासी सीपत के गायत्री हेल्थ केयर क्लिनिक में संचालक ग़ुलाब सिंह का क्लिनिक संचालन किए जाने संबंधी समस्त दस्तावेज का जांच किया गया जंहा वैलिड दस्तावेज प्राप्त नहीं हुआ साथ ही क्लिनिक में फिजियोथेरेपी क्लिनिक संचालन संबंधी आवेदन एन एच ए में किया गया है वहीं क्लिनिक में पिछले एक सप्ताह का मरीजों की सुची उपलब्ध नहीं है क्लिनिक 2019 से संचालन किया जा रहा है परन्तु क्लिनिक ड्रेसिंग किए जाने संबंधी सामग्री nebuligr मशीन साथ ही दवाइयां दिया जा रहा था साथ ही क्लिनिक में मरीजों का इलाज किया जा रहा था

अनिल कुमार बी एम ओ मस्तूरी
का कहना है कि गायत्री हेल्थ क्लिनिक का संचालन बिना किसी दस्तावेज सहित अन्य खामियां होने से क्लिनिक को सील किया गया आगे भी ऐसे सभी क्लिनिक को बंद किया जाएगा