


(मोहम्मद नज़ीर हुसैन) बिलासपुर

बिलासपुर ख़बर 36 गढ़ न्यूज़ 11 जनवरी 2024 – बिलासपुर जिला के वि.ख. मस्तुरी ,तखतपुर, बिल्हा, कोटा, व शहरी एम. टी. का एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन जिला अस्पताल बिलासपुर के मीटिंग हाल में आयोजित किया गया जिसमें प्रशिक्षण डाक्टर अमर सिंह ठाकुर राज्य परियोजना प्रबंधक एजेंडर हेल्थ छत्तीसगढ़ एवं शेषनारायण साहू कसंलटेट एजेंडर हेल्थ छत्तीसगढ़ द्वारा दिया गया जिसमें परिवार नियोजन व प्रसूति सेवाओं के लिए हितग्राहियों द्वारा निर्णय लेने की सुविधा के विषय पर प्रशिक्षण दी गई ए.एन.सी.के दौरान गर्भवती महिलाओ को सुरक्षित संस्थागत प्रसव और सिजेरियन प्रसव के लिए तैयार करने के लिए मितानिन ए.एन.एम.का क्षमता निर्माण सुरक्षित संस्थागत प्रसव को बढावा देना गर्भवस्वथा और रिफर के दौरान खतरे की लक्षण की पहचान ,हर गर्भवती माता के लिए संस्थागत जन्म सुनिश्चित करना समुदाय की सभी गर्भवती महिलाओं को सुरक्षित संस्थागत प्रसव के लिए प्रोत्यसाहित करना प्रशिक्षण मे परिवार नियोजन के अस्थायी साधन व स्थायी साधन का प्रशिक्षण श्रीमती सरोज यादव कौशिल्या साहू रेखाराज चंन्द्रभागा खुटे अंजुराय गौरी यादव रीता श्रीवास रितु दुबे राधिका पाण्डेय शांति साहू दुगेँश ऊके दुर्गा अहिरवार पूणिँमा सोनी अनसुईया साहू अनिता यादव अलखनंदा शशि कश्यप सुनीता सिगरौल महेन्द्र सुर्यवंशी हीरालाल यादव ब्लाक समन्वयक मितानिन कार्यक्रम मस्तुरी उपस्थित थे
