बिलासपुर
वन मंत्री अकबर, नगरीय प्रशासन मंत्री डहरिया,शिक्षा मंत्री प्रेमसाय को निशाने ए लुतरा व दस्तार से दरगाह कमेटी ने सम्मानित किया

मोहम्मद नज़ीर हुसैन संपादक ख़बर 36 गढ़

बिलासपुर – शहेशाहे छत्तीसगढ़ बाबा सैय्यद इंसान अली शाह लुतरा शरीफ दरगाह कमेटी ने
मोहम्मद अकबर, वन,पयार्वरण, परिवहन एवं विधायी मंत्री, नगरीय प्रशासन मंत्री शिव कुमार डहरिया,स्कुल शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम को निशान ए लुतरा एवं दस्तार से सम्मानित किया गया और सालाना उर्स की मुबारकबाद दी गई जंहा प्रसिद्ध दरगाह लुतरा शरीफ के इस तरह के सम्मान को पाकर अपने आप को गर्व महसूस करते हैं इस मौके पर मोहम्मद इकबाल हक़,मोहम्मद उस्मान खान,सैय्यद इंसान अली(बब्बू)आदि मौजूद रहे
