बिलासपुर

पदोन्नत प्रधान पाठकों ने जिला शिक्षा अधिकारी का किया आभार स्वागत

मोहम्मद नज़ीर हुसैन

संपादक ख़बर 36 गढ़


पारदर्शिता के साथ हुआ प्रधान पाठक पदोन्नति


बिलासपुर :- संयुक्त शिक्षक संघ के संभागीय अध्यक्ष बसंत जायसवाल और ब्लाक अध्यक्ष सुरेन्द्र डहरिया के नेतृत्व में जिला शिक्षा अधिकारी बिलासपुर श्री डी के कौशिक जी,पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी सक्ती श्री सुधीर सराफ जी, उपसंचालक बिलासपुर श्री बावरे एवं विकास खंड शिक्षा अधिकारी श्री ए के भारद्वाज जी, सहायक विकास खंड शिक्षा अधिकारी श्री एस आर टंडन जी का सामूहिक आभार व्यक्त करते हुए भव्य स्वागत किया गया। मस्तूरी ब्लाक के नवनियुक्त सभी प्रधानपाठकों ने जिला शिक्षा अधिकारी सहित सभी उच्च अधिकारियों का माल्यार्पण कर उन्हें उपहार स्वरूप डायरी एवं पेन भेंट किया गया । साथ ही कार्यक्रम के दौरान डी ई ओ श्री कौशिक जी ने मधुर गायिकी से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया ।
कार्यक्रम के जरिए सभी नवनियुक्त प्रधानपाठकों द्वारा जिला शिक्षा अधिकारी श्री डी के कौशिक जी को बिना कोई अवरोध, बिना किसी विवाद के बेहद ही पारदर्शिता के साथ पदोन्नति किए जाने पर बधाई दिया । इस सम्मान समारोह में मुख्य रूप से उच्च अधिकारियों सहित शिक्षक और पदोन्नत प्रधानपाठक रमेश ताम्रकार, बसंत जायसवाल, सुरेंद्र डहरिया, बलराम जोगी, प्रेम लाल राय,अनिल पाल, संतोष साहू, लीलाधर पाठक,अजय टंडन, ठाकुरेश राय, कमलकांत बंशी और शिव सारथी शामिल थे।

Back to top button
error: Content is protected !!