बिलासपुर

BILASPUR CRIME- शहर के 10 दुकानों का शटर तोड़कर चोरी करने वाले आरोपी को सिविल लाइन पुलिस एवं ACCU की टीम ने कवर्धा से किया गिरफ़्तार …

(मोहम्मद नज़ीर हुसैन) बिलासपुर

BILASPUR CRIME- शहर के 10 दुकानों का शटर तोड़कर चोरी करने वाले आरोपी को सिविल लाइन पुलिस एवं ACCU की टीम ने कवर्धा से कीया गिरफ़्तार …

News

{मोहम्मद जुनैद खान} शहर में दुकानों का शटर तोड़कर चोरी करने वाले आरोपी लोकेश श्रीवास को सिविल लाइन पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया हैं। आरोपी के कब्जे से 01 नग सोने का कड़ा, 02 नग सोने का चैन 02 नग सोने की अंगुठी, 01 नग कान की बाली, 01 नग चांदी की बिस्किट एवं 21000 रुपए नगद व 01 महिन्द्र कम्पनी का थार वाहन जब्त किया गया है।
————————
पुलिस द्वारा बताया गया कि : दिनांक 19.08.2023 को श्रीराम क्लाथ मार्केट स्थित 05 बडी दुकानों एव दिनांक 25.08.2023 को सत्यम चौक से अग्रसेन चौक के बीच स्थित 05 बडी दुकानों कुल 10 दुकानों में अज्ञात चोर द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था। जिस पर पुलिस अधीक्षक महोदय संतोष कुमार सिंह द्वारा उक्त चोर को पकड़ने हेतु अलग अलग टीम बनाकर निर्देश दिये गये थे जिसके पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर राजेन्द्र जायसवाल, नगर पुलिस अधीक्षक सिविल लाईन संदीप पटेल (भा.पु.से.) के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सिविल लाईन प्रदीप आर्य एवं एसीसीयू प्रभारी कृष्णा साहू के नेतृत्व में टीम बनाकर मुखबीर तंत्र को मजबूत कर एवं तकनिकी साक्ष्यों के आधार पर लगभग 300 सीसीटीव्ही फुटेज को खंगाला गया जिससे आरोपी जिला कबीरधाम का निवासी होना पाया गया l जिसे पकड़ने हेतु घटना दिनांक से टीम आरोपी के निवास एवं रिस्तेदारों के निवास के आसपास डेरा जमाये हुए थी जो आज दिनांक को घटना का मुख्य आरोपी लोकेश श्रीवास अपने साथी शिवा चन्द्रवंशी के साथ अपने निवास के आसपास दिखाई दिया कि सूचना पर रेड कार्यवाही की गई जहां पर उसका सहयोगी शिवा चन्द्रवंशी पिता बेनी माधव चंद्रवंशी उम्र 23 वर्ष निवासी गायत्री मंदिर के पास कवर्धा मिला जिसे अभिरक्षा में लेकर पुछताछ की गई जिसने उपरोक्त घटनाओं में लोकेश श्रीवास के साथ रहकर घटना कारित करना स्वीकार किया। जिसके कब्जे से 01 नग सोने का कड़ा, 02 नग सोने का चैन 02 नग सोने की अंगुठी, 01 नग कान की बाली, 01 नग चांदी की बिस्किट एवम 21000 रुपए नगद तथा 01 नग महिन्द्र कम्पनी का थार वाहन जुमला कीमती लगभग 23 लाख रुपए बरामद किया एवम चोरी की अन्य सामानों के बारे में पूछताछ की जा रही है। मुख्य आरोपी लोकेश श्रीवास वर्तमान में फरार है। जिसकी पता तलास की जा रही है।

कार्यवाही में थाना प्रभारी सिविल लाईन प्रदीप आर्य, एसीसीयू प्रभारी कृष्णा साहू थाना सिविल लाईन से उपनिरीक्षक भावेश शेण्डे, अजहर उद्दीन, आरक्षक सोनू पाल, अविनाश कश्यप, राहुल सिंह, एसीसीयू से सहायक उपनिरीक्षक शोभनाथ यादव, आरक्षक तरुण केशरवानी, सत्या पाटले, तदबीर पोर्ते की महत्वपूर्ण भूमिका रही

Back to top button
error: Content is protected !!