sipat NTPC

नवाडीह चौक में कैंडल मार्च निकालकर मुकेश चन्द्राकर को श्रद्धांजलि दी गई, जल्द ही छ,ग, सरकार से पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने की मांग की सीपत प्रेस क्लब ने

Khabar 36 Garh news sipat ntpc bilaspur chhattisgarh

पत्रकार समाज का आईना है: गोपाल सतपथी सीपत थाना प्रभारी

सीपत मंडल अध्यक्ष दीपक शर्मा :ने घटना की निंदा करते हुए कहा कि ऐसी घटना भारत के सभ्य समाज के लिए अच्छी नही है

सीपत प्रेस क्लब , अन्य पत्रकार रहे मौजद :– प्रदीप पांडेय, मोहम्मद नज़ीर हुसैन,कासीम अंसारी , कमल गुप्ता,हिमांशु  गुप्ता आशुतोष गुप्ता, रियाज़ अशरफी, देवेश शर्मा , कोमल पाटनवार, प्रांशु क्षत्रिय,ओम गोस्वामी

सीपत मोहम्मद नज़ीर हुसैन 6 जनवरी 2025:- बस्तर बीजापुर के प्रतिष्ठित पत्रकार मुकेश चंद्राकर के हत्या व सोमवार को हुए बीजापुर में 9 जिला पुलिस बल के जवानों के शहादत से से पूरा प्रदेश में शोक में डूबा हुआ है। सोमवार को सीपत प्रेस क्लब के अध्यक्ष प्रदीप पांडेय के नेतृत्व में नवाडीह चौक में कैंडल मार्च निकालकर मुकेश को श्रद्धांजलि दी गईथ जे। जिसमे राजनीतिक दल, व्यापारीगण एवं समाजसेवी शामिल हुए। उपस्थित लोगों ने मुकेश के साहसिक व निष्पक्ष पत्रकारिता के कार्यों को याद करते हुए उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी। पत्रकारों ने भी कहा कि इस घटना ने पत्रकारों की सुरक्षा व स्वतंत्रता को सवालों के घेरे में ला खड़ा किया है। घटना की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए ताकि सच्चाई सामने आ सके और दोषियों को सजा मिल सके। भाजपा प्रदेश पिछड़ा वर्ग कार्यसमिति के सदस्य दिलेन्द्र कौशील ने कहा कि पत्रकार समाज को दशा व दिशा दिखाने वाले होते है। इन्हें संरक्षण मिलनी चाहिए । उन्होंने जल्द ही सरकार से पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने की मांग की।  नवनियुक्त मंडल अध्यक्ष दीपक शर्मा ने घटना की निंदा करते हुए कहा कि ऐसी घटना भारत के सभ्य समाज के लिए अच्छी नही है। पत्रकार समाज का आईना है। टीआई गोपाल सतपथी ने उन्हें वेल टेलेंड पत्रकार बताते हुए कहा कि वे बस्तर को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर ले जाना वाला पत्रकार था। घटना पत्रकारिता जगत के लिए अपूरणीय क्षति है। इस दौरान कांग्रेस नेता मनोज खरे मंडल अध्यक्ष दीपक शर्मा हरिकेश गुप्ता विनोद यादव ललित यादव  उमेश चंद्राकर मनोहर पात्रे भाजयुमो अध्यक्ष तुषार चंद्राकर गोपीचंद वर्मा,टील्ली वर्मा, जितेंद्र कुंभकार रोहित प्रमित कोरी अमन यादव,जयशंकर साहू सहित सीपत प्रेस क्लब के सभी पत्रकार, व्यापारीगण नेता उपस्थित रहे

Back to top button
error: Content is protected !!