सघंन कुष्ठ रोग खोज अभियान कार्यक्रम,15 जून 2023 से 30 जून 2023 तक कुल 42950 घर का सर्वे किया गया


khabar 36 ghar news

सघंन कुष्ठ रोग खोज अभियान कार्यक्रम
मस्तूरी बिलासपुर ख़बर 36 गढ़ न्यूज – मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला बिलासपुर छ.ग. के निर्देषानुसार दिनांक 15 जून 2023 से 10 जुलाई जुलाई 2023 तक पूरे जिले में सघन कुष्ठ रोग खोज अभियान चलाया जा रहा है। इसी तारतम्य में विकासखंड मस्तूरी के अंतर्गत संचालित स्वास्थ्य केन्द्रों में कार्यरत ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक (महिला एवं पुरूष) के देखरेख में गांव में कार्यरत स्वास्थ्य मितानिनों द्वारा घर-घर भ्रमण कर सधन कुष्ठ रोग अभियान के तहत सर्वे किया जा रहा है। सर्वे कार्य में मितानिन कार्यक्रम के ब्लाक समन्वयक, मितानिन ट्रेनर एवं मितानिनों द्वारा टीम बनाकर सहभागिता निभाई जा रही है। सर्वे पष्चात रिपोर्ट ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक (महिला एवं पुरूष) के माध्यम से सुपरवाईजर को प्रदाय किया जा रहा है। सेक्टर सुपरवाईजर द्वारा रिपोर्ट संकलन कर विकासखंड स्तर पर अधिकारी एवं कर्मचारी को सूचित किया जा रहा हैं। दिनांक 15 जून 2023 से दिनांक 30 जून 2023 तक कुल 42950 घर का सर्वे किया गया, जहां 202958 लोगो का कुष्ठ संबंधी जांच किया गया, जिसमें 139 संदेहास्पद मरीज मिले और नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र में कुष्ठ के जांच में 03 केस कुष्ठ रोग से ग्रसित मिले।
कार्यक्रम को सफल बनाने में खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ नंदराज कंवर, चिकित्सा अधिकारीगण, बीपीएम भूपेन्द्र देवांगन, बीएएम संजय सिंह, बीईटीओ संतोष महिलांगे, बीडीएम राधेश्याम सूर्यवंषी, ग्रामीण चिकित्सा सहायकगण, सेक्टर सुपरवाईजरगण, ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजकगण, मितानिन कार्यक्रम ब्लाक समन्वयक द्वय हीरालाल यादव, सुनीता मधुकर, मितानिन प्रषिक्षकगण एवं स्वास्थ्य मितानिन की सहभागिता सराहनीय रहीं


हमारे “ख़बर 36 गढ़ न्यूज़” पोर्टल के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े इस लिंक पर* https://khabar36garh.in/?p=4276
★ हमारे यूट्यूब चैनल से जुड़ने के लिए लिंक को टच करें..* https://khabar36garh.in/?p=4276। ★
समाचार एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करें 9754493341