बिलासपुर

जुनियर राष्ट्रीय बसेबॉल प्रतियोगिता के लिए छत्तीसगढ़ की  टीम हुई रवाना 

मोहम्मद नज़ीर हुसैन संपादक ख़बर 36 गढ़

बिलासपुर मुंगेली कबीरधाम रायपुर जांजगीर कोरबा दंतेवाड़ा राजनांदगाव आदि जिलों  के खिलाडी शामिल है

सीपत,,,,,30वी जूनियर राष्ट्रीय बसेबॉल प्रतियोगिता कोल्लम केरल मे 26 से 30 दिसंबर तक आयोजित होने वाली इस प्रतियोगिता के लिए छत्तीसगढ़ टीम आज बिलासपुर रेलवे स्टेशन से हुई रवाना इस प्रतियोगिता मे भाग लेने से पूर्व खिलाड़ियों को कीट वितरण भी किया गया छत्तीसगढ़ बेसबॉल संघ के कोच अख्तर खान ने बताया की इस प्रतियोगिता के लिए छत्तीसगढ़ टीम का गठन राज्य स्तरीय प्रतियोगिता से किया गया है इसमे बिलासपुर , मुंगेली , कबीरधाम , रायपुर , जांजगीर ,कोरबा , दंतेवाड़ा ,राजनांदगाव आदि जिलों  के खिलाडी शामिल है उनके हिटिंग फील्डिंग , कैचिंग ,पिचिंग ,फिजिकल फिटनेस देखकर किया गया है कीट वितरण कार्यक्रम मे छत्तीसगढ़ स्कूल के प्राचार्य प्रशांत चिपड़े  ,छत्तीसगढ़ बसेबॉल संघ की महासचिव सुश्री मिताली घोष ,उपाध्यक्ष डॉ कैरोलीन सत्तूर, सिनियर बेसबॉल खिलाड़ी मुकेश कश्यप,लखन देवांगन,योगेन्द्र यादव आदि उपस्थित थे। बालक टीम मे राहुल,आशीष यादव ,पुष्कर, पवन,संदीप,भावेश,आर्यन, अंचल,तलवित,जगदीश,चंद्रकांत,

गुलशन,अभय,शौर्य,राजाराम,अनिल,अजय शामिल है। बालिका टीम मे नम्रता,संगीता,आस्था, मनीषा,ख्याति,कुमारी,आस्थाभार्गव,मुस्कान,ईशा,कुसुम, ट्विंकल शोभा, सानिया,अंजली,पलक,पायल, मंजू,रानी है टीम के कोच,मैनेजर अख्तर खान,मुकेश कश्यप,लखन लाल,योगेन्द्र यादव, नितिशा कुजुर है।नगर विद्यायक एवं छत्तीसगढ़ बसेबॉल संघ के अध्यक्ष  शैलेश पाण्डेय ने टीम की रवानगी पे सभी खिलाड़ियों को आशीर्वाद देते हुवे प्रदेश के लिए मैडल लाने की बात कही और अनुशासन भी रह कर खेल भावना से खेल को खेलने की बात कही

Back to top button
error: Content is protected !!