बिलासपुर
पूर्व सीएम डॉ रमन ने किसान नेता द्वारिकेश के निवास पर की सौजन्य मुलाकात
मोहम्मद नज़ीर हुसैन
सीपत :– दो दिवसीय सीपत प्रवास में पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने गुरुवार को सुबह किसान नेता द्वारिकेश पांडेय से सौजन्य मुलाकात किया। श्री पांडेय ने अपने परिजनों के साथ निवास स्थान में फूलमाला भेंटकर डॉ रमन का जोरदार स्वागत किया व आशीर्वाद लिए। इसके बाद चाय पीते हुए डॉ रमन ने पार्टी के गतिविधियो के बारे में चर्चा की। किसान नेता द्वारिकेश पांडेय ने डॉ रमन को अपने निवास में आना अपना सौभाग्य व बड़ी उपलब्धि बताया। इस दौरान डॉ रमन के साथ जांजगीर सांसद गुहाराम अजगले पूर्व सांसद लखनलाल साहू कार्तिकेश्वर स्वर्णकार उपस्थित रहे।