बिलासपुर

नन्हें मुन्ने बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में शानदार प्रस्तुति दी

मोहम्मद नज़ीर हुसैन

सीपत

आशा निकेतन पब्लिक स्कूल लुतरा में स्नेह सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें नन्हें मुन्ने बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में शानदार प्रस्तुति देते हुए देश भक्ति सहित अन्य गीतों पर नृत्य रंगारंग कार्यक्रम अतिथि झुम उठें जंहा मुख्य अतिथि सरपंच शुकवारा संतोष गंधर्व विशिष्ट अतिथि जनपद पंचायत सदस्य अंजनी लक्ष्मी साहू जी ढोलाराम कैवर्त कृष्णा कैवर्त उपसरपंच शेख हमीद राकेश पोर्ते गोविंद पोर्ते अध्यक्ष शाला प्रबंधन अयोध्या कैवर्त ज्ञान सिंह सरूता प्रमोद शर्मा संचालन प्रमोद साहिल पुष्कर मेरावी जी ने किया देवेश शर्मा संचालक नेहा शर्मा प्रधान पाठक अनुपा पोर्ते संगीता पुन्नी मेरावी लता कंवर बिंदू चंद्रप्रभा सती मंगला संत लाल सहित शिक्षक व ग्राम पंचायत मौजूद रहे 

Back to top button
error: Content is protected !!