sipat NTPC

गैस सिलेंडर में आग लगने की सूचना पर सीपत पुलिस तत्काल दल बल के साथ मौके पर पहुंचे

Khabar 36 Garh news sipat ntpc bilaspur chhattisgarh

गैस सिलेंडर में आग लगने की सूचना पर सीपत पुलिस तत्काल दल बल के साथ मौके पर पहुंचे

सीपत साप्ताहिक बाजार में आज बड़ी घटना टली
गैस सिलेंडर में आग लगना



सीपत न्यूज़ मोहम्मद नज़ीर हुसैनआज रविवार 12 जनवरी को सीपत साप्ताहिक बाजार होने से काफी भीड़ भाड़ लगा हुआ था जहां पर दुकानदार धनेश कुमार खांडेकर पिता सुंदरलाल खांडेकर उम्र 29 वर्ष निवासी सीपत द्वारा बताया कि यह साप्ताहिक बाजार में समोसा भजिया की दुकान लगाया है जहां पर अचानक गैस सिलेंडर में आग लग गया जलते हुए गैस सिलेंडर को रोड किनारे फेंक कर हम सब वहां से भाग गए फिर भी कई लोग आग लगने के स्थान पर आस पास ही रहें जहां सीपत पुलिस को गैस सिलेंडर पर आग लगने की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे सीपत थाना प्रभारी गोपाल सतपथी एवं थाना सीपत के अन्य स्टाफ एवं डायल 112 के द्वारा बाजार की दोनों रास्ते को बंद कराया गया बाजार में आए हुए व्यक्तियों को रोका गया सभी को दूर हटाया कर साप्ताहिक बाजार होने से  काफी भीड़ भाड़ था कुछ देर बाद गैस सिलेंडर ब्लास्ट हो गया सिलेंडर ब्लास्ट होने से कोई जनहानि नहीं हुई है किसी भी व्यक्ति को किसी प्रकार का चोट नहीं लगा है एक बड़ी दुर्घटना टली डायल 112 आरक्षक 1505 संजय विश्वाश चालक सुनील

Back to top button
error: Content is protected !!