गैस सिलेंडर में आग लगने की सूचना पर सीपत पुलिस तत्काल दल बल के साथ मौके पर पहुंचे
Khabar 36 Garh news sipat ntpc bilaspur chhattisgarh
गैस सिलेंडर में आग लगने की सूचना पर सीपत पुलिस तत्काल दल बल के साथ मौके पर पहुंचे
सीपत साप्ताहिक बाजार में आज बड़ी घटना टली
गैस सिलेंडर में आग लगना
सीपत न्यूज़ मोहम्मद नज़ीर हुसैन– आज रविवार 12 जनवरी को सीपत साप्ताहिक बाजार होने से काफी भीड़ भाड़ लगा हुआ था जहां पर दुकानदार धनेश कुमार खांडेकर पिता सुंदरलाल खांडेकर उम्र 29 वर्ष निवासी सीपत द्वारा बताया कि यह साप्ताहिक बाजार में समोसा भजिया की दुकान लगाया है जहां पर अचानक गैस सिलेंडर में आग लग गया जलते हुए गैस सिलेंडर को रोड किनारे फेंक कर हम सब वहां से भाग गए फिर भी कई लोग आग लगने के स्थान पर आस पास ही रहें जहां सीपत पुलिस को गैस सिलेंडर पर आग लगने की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे सीपत थाना प्रभारी गोपाल सतपथी एवं थाना सीपत के अन्य स्टाफ एवं डायल 112 के द्वारा बाजार की दोनों रास्ते को बंद कराया गया बाजार में आए हुए व्यक्तियों को रोका गया सभी को दूर हटाया कर साप्ताहिक बाजार होने से काफी भीड़ भाड़ था कुछ देर बाद गैस सिलेंडर ब्लास्ट हो गया सिलेंडर ब्लास्ट होने से कोई जनहानि नहीं हुई है किसी भी व्यक्ति को किसी प्रकार का चोट नहीं लगा है एक बड़ी दुर्घटना टली डायल 112 आरक्षक 1505 संजय विश्वाश चालक सुनील