लोगों को मतदान प्रक्रिया से अवगत कराने वार्डों में ईव्हीएम की जीवंत प्रदर्शनी
Khabar 36 Garh news bilaspur chhattisgarh
नगरीय निकाय आम निर्वाचन 2025
लोगों को मतदान प्रक्रिया से अवगत कराने वार्डों में ईव्हीएम की जीवंत प्रदर्शनी
बिलासपुर, मोहम्मद नज़ीर हुसैन 03 फरवरी 2025/नगरीय निकाय आम निर्वाचन 2025 के तहत लोगों को ईव्हीएम मशीन की जानकारी देने विभिन्न वार्डों में शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इसके लिए वार्डवार मास्टर ट्रेनर नियुक्त किये गये हैं जो ईव्हीएम मशीन की जीवंत प्रदर्शनी से लोगों को मतदान की प्रक्रिया और तकनीकी बारीकियों से अवगत कराएंगे। सवेरे 10 बजे से 4 बजे तक ईव्हीएम की जीवंत प्रदर्शनी वार्डों में लगाई जाएगी।
आज 4 फरवरी 2025 जोन क्रमांक 1 के अंतर्गत वार्ड क्रमांक 3 साई नगर के पौनी पसारी हॉफा चौक के पास उस्लापुर, वार्ड क्रमांक 4 गोकुल नगर महामाया चौक, जोन क्रमाक 2 के वार्ड क्रमांक 7 कलिका नगर हेतु विष्णु चौक के पास, वार्ड क्रमांक 8 चित्रकांत जायसवाल नगर मन्नाडोल सामुदायिक भवन के पास, जोन क्रमांक 3 के अंतर्गत वार्ड क्रमांक 17 नेहरू नगर में ठेठा डबरी शांति नगर, वार्ड क्रमांक 18 तिलक नगर आत्मानंद स्कूल तिलक नगर में, जोन क्रमांक 4 से वार्ड 25 क्रांतिकुमार भारतीय नगर के प्राथमिक शाला तालापारा में, वार्ड 26 शहीद अशफाक उल्ला नगर में रमजानी बाबा गार्डन के पास, जोन क्रमांक 5 के वार्ड 32 शहीद विनोद चौबे नगर में राष्ट्रीय बाल मंदिर हॉल सीएमडी कॉलेज, वार्ड 33 गांधी नगर में स्वा.आ.शा.बहु.उ. उत्कृष्ट हिंदी मीडियम विद्यालय जूना बिलासपुर, जोन क्रमांक 6 से वार्ड क्रमांक 41 विवेकानंद नगर के जोन कार्यालय के पास, वार्ड 42 शहीद चन्द्रशेखर आजाद नगर में देवरीखुर्द गद्दा चौक, वार्ड 43 बंशीलाला घृतलहरे में देवरी खुर्द गद्दा चौक, जोन क्रमांक 7 के वार्ड 50 बैरिस्टर छेदी लाल में आत्मानंद स्कूल लिंगियाडीह, वार्ड 51 राजकिशोर नगर में जोन कार्यालय राजकिशोर नगर, वार्ड 52 रविन्द्रनाथ टैगोर नगर में लिंगियाडीह माध्यमिक शाला दयालबंद रोड, जोन क्रमांक 8 से वार्ड 62 शास्त्री नगर में सुदर्शन भवन बंगालीपारा, वार्ड 63 अरविंद नगर में कान्हा सामुदायिक भवन, वार्ड 64 महामाया नगर में रामचौरा बिरकोना में ईव्हीएम प्रदर्शनी एवं जनता को जानकारी देने मास्टर ट्रेनर को जिम्मेदारी सौंपी गई है।
इसी प्रकार 7 फरवरी 2025 को जोन क्रमांक 1 के तहत वार्ड 13 पंडित दीनदयाल मंगला में वार्ड कार्यालय के पास, वार्ड 14 मिनीमाता नगर में शिक्षक कॉलोनी के सामुदायिक भवन, जोन क्रमांक 2 के वार्ड 9 यातायात नगर के सामुदायिक भवन के पास परसदा, वार्ड 10 गुरू गोविंद सिंह नगर के हायर सेकेंडरी स्कूल के पास सूर्यवंशी मोहल्ला, जोन क्रमांक 3 के वार्ड 19 कस्तूरबा नगर वार्ड के प्राथमिक शासकीय सिंधी कॉलोनी स्कूल बलराम टाकिज रोड, वार्ड 20 भक्त कंवर राम नगर मे ंपूज्य पंचायत भवन सिंधी कालोनी, जोन क्रमांक 4 से वार्ड 27 विनोबा नगर में गायत्री मंदिर के पास, वार्ड 28 प्रियदर्शनी नगर में दुर्गा पंडाल पानी टंकी के पास तारबहार, जोन क्रमांक 5 से वार्ड 34 संत रविदास नगर में शासकीय प्रथमिक शाला भवन कुम्हारपारा, वार्ड 35 नागोराव शेष नगर के शासकीय कन्या शाला भूवन जूना बिलासपुर, जोन क्रमांक 6 से वार्ड 44 शंकर नगर में हेमुनगर विधानी चौक, वार्ड 45 से शहीद हेमू कॉलोनी हेमूनगर विधानी चौक, वार्ड 46 गणेश नगर के अन्नपूर्णा कॉलोनी सामुदायिक भवन, जोन क्रमांक 7 से वार्ड 53 कमला नेहरू नगर के शासकीय हाई स्कूल चिंगराजपारा, वार्ड 54 भक्त माता कर्मा नगर में शबरी माता महाविद्यालय, वार्ड 55 माता परमेश्वरी नगर में राघवेन्द्र राव विज्ञान महाविद्यालय, जोन क्रमांक 8 से वार्ड 65 संत नामदेव नगर के चंद्रमौली मंदिर परिसर, वार्ड 66 पंडित शिवदुलारे मिश्रा नगर के संत नामदेव भवन, वार्ड 67 विद्यासागर नगर के माता चौरा सरकंडा में शिविर लगाया जाएगा।
8 फरवरी 2025 को जोन क्रमांक 2 के वार्ड 11 संत कबीर दास नगर में पुरानी पानी टंकी के पास, वार्ड 12 बूढ़ादेव नगर में बन्नाक चौक सिरगिट्टी में, जोन क्रमांक 3 से वार्ड 21 गुरूघासीदास नगर के नवीन प्राथमिक शाला जरहाभाठा राजीव गांधी चौक के पास, वार्ड 22 डॉ भीमराव अम्बेडकर के मिशन स्कूल राजेन्द्र नगर में, जोन क्रमांक 4 से वार्ड 29 संजय गांधी नगर में दुर्गा पंडाल पानी टंकी के पास तारबहार में, जोन क्रमांक 5 से वार्ड 36 बसंत भाई पटेल नगर में महारानी लक्ष्मीबाई स्कूल में, वार्ड 37 इंदिरा नगर हेतु डी. पी. विप्र कॉलेज में, जोन क्रमांक 6 से वार्ड 69 बिलासा दाई केवटिन नगर हेतु नष्टी भवानी मंदिर के पास, वार्ड 70 त्रिपुर संुदरी नगर हेतु बुधवारी बाजार चौक में, जोन क्रमांक 7 से वार्ड 56 विजय नगर हेतु विजयापुरम कालोनी में, वार्ड 57 अशोक नगर हेतु डी.पी. विप्र लॉ कॉलेज में, वार्ड 58 रानी दुर्गावती नगर हेतु प्राथमिक शाला मुरूम खदान में एवं जोन क्रमांक 8 के वार्ड 68 रामकृष्ण परमहंस नगर में पानी टंकी के पास रिवर व्यू कॉलोनी में ईव्हीएम की जीवंत प्रदर्शनी सवेरे 10 बजे से शाम 4 बजे तक की जाएगी।