सुरजपुर

गाजे बाजे व हजारों समर्थकों के साथ राजू प्रताप सिंह ने जनपद सदस्य के लिए किया नामांकन दाखिल

Khabar 36 Garh news Surajpur chattisgarh



सूरजपुर/भैयाथान से गोल्डी खान की रिपोर्ट

जिले के भैयाथान ब्लाक अंतर्गत राजू प्रताप सिंह हजारों समर्थकों के साथ ढोल नगाड़ों व आतीशी पटाखे बाजी करते हुए जनपद सदस्य पद के लिए किए नामांकन दाखिल

मजबूत दावेदारी लोगों में उत्साह

नामांकन दाखिल करने लोगों में काफी उत्साह देखने को मिला लोगों ने दावा किया कि जीत एकतरफा होगी क्योंकि हम गांव वालों के मसीहा और हर समय हमारे सुख दुख में हमेशा खड़े रहते हैं  दिन हो रात कहे हमारा पूर्ण समर्थन रहेगा जीत दिलाएंगे ताकि  हमारे ग्रामों का सर्वांगीण विकास हो सके लोगों ने ये भी कहा कि नामांकन दाखिल करने में जितनी भीड़ आज है मानो उसे देखते हुए ऐसा प्रतीत हो रहा कि इतनी भीड़ तो विधानसभा चुनाव में भी देखने को नहीं मिलती जो आज जनपद सदस्य पद की उम्मीदवार राजीव प्रताप सिंह के लिए है और कहे हम अपनी मर्जी से अपना जन सेवक के समर्थन में आज नामांकन दाखिल करने मे आए हुए हैं



जनपद सदस्य पद हेतु आने वाले क्षेत्रों के नाम इस प्रकार है ….!
जमडी, भईयाथान, घोसा, दर्रीपारा,हर्रापारा,पासल, सिवारी ,झमनपारा,


जनपद सदस्य उम्मीदवार राजू प्रताप सिंह ने क्या कहा ….!

आज मुझे यह देखकर बहुत खुशी हो रही की इतनी ज्यादा भीड़ मेरे नामांकन दाखिल करने में हुई है जिसका मैंने कल्पना भी नहीं किया था अगर इतना विश्वास से लोग मुझे समर्थन दे रहे हैं तो मैं इनकी उम्मीदों पर खरा उतरूंगा और  जीतकर लोगो के कदम से कदम मिलाकर ग्रामों का विकास करने में कोई कसर नहीं छोडूंगा जितना लोगों के द्वारा मुझ पर भरोसा जाता रहे इनका भरोसा कभी नहीं टूटने दूंगा लोगों के हित में ज्यादा से ज्यादा काम करके व उनके सुख-दुख में हमेशा तत्पर  और खड़ा रहूंगा ताकि मेरे लोगों को कोई परेशानी ना हो यह मेरी पहली प्राथमिकता होगी मैं पद में ना रहते हुए भी लोगों की बहुत सेवा की और  हमेशा करते रहूंगा

Back to top button
error: Content is protected !!