बिलासपुर

विशाल रोजगार मेला 20 दिसम्बर को
46 हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती, 4 स्थलों पर साक्षात्कार

मोहम्मद नज़ीर हुसैन संपादक ख़बर 36 गढ़


समाचार

बिलासपुर 16 दिसम्बर 2022/ संचालनालय रोजगार एवं प्रशिक्षण, छ.ग. रायपुर के निर्देशानुसार प्रमुख सचिव, छ.ग. शासन, कौशल विकास, तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार विभाग के आदेशानुसार 20 दिसम्बर 2022 को कोमॉडल आईटीआई कोनी, लाईवलीहुड कॉलेज, निपनिया, बिल्हा एवं गर्ल्स पॉलिटेक्निक कॉलेज, कोनी, बिलासपुर में मेगा रोजगार मेला का आयोजन जिला प्रशासन, बिलासपुर के सहयोग से होना है। इन तीनों स्थलों के लिये कुल 132 निजी नियोजकों द्वारा 46,616 पदों पर भर्ती की कार्यवाही की जावेगी, जिसमें लगभग 8,500 आवेदकों के सम्मिलित होने की संभावना है। मॉडल आईटीआई, कोनी में 39, लाईवलीहुड कॉलेज, निपनिया, बिल्हा में 43 तथा गर्ल्स पॉलिटेक्निक कॉलेज, कोनी में 50 निजी नियोजक उपस्थित होकर क्रमशः 12,842, 16,463 एवं 17027 पदों पर भर्ती की कार्यवाही की जावेगी। इन पदों के लिये शैक्षणिक योग्यता कक्षा 8वीं से ऊपर कोई भी है तथा वेतन 8,000 से 45,000 रहेगा। इस मेला में वे सभी शिक्षित बेरोजगार युवक/युवती सम्मिलित होंगे जिन्होंने प्रस्तावित मेला रायपुर हेतु ऑनलाईन पंजीयन कराया है। ये सभी आवेदक 20 दिसम्बर को प्रातः 10.00 से दोपहर 2.00 बजे तक किसी भी मेला स्थल पर अपने शैक्षणिक प्रमाण पत्रों, आधार कार्ड, पेन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस और पासपोर्ट साईज फोटो के साथ उपस्थित हो सकते हैं।

हर छोटी-बड़ी खबरों एवं विज्ञापन के लिए जुड़े www.khabar 36 Garh.in..

Back to top button
error: Content is protected !!