बिलासपुर

गनियारी में खण्ड स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर आयोजित

मोहम्मद नज़ीर हुसैन संपादक ख़बर 36 गढ़


जिला जनसम्पर्क कार्यालय,
बिलासपुर, छत्तीसगढ़
समाचार

बिलासपुर 16 दिसम्बर 2022/ आम जनता की समस्याओं के निराकरण के लिए आज तखतपुर ब्लॉक के गनियारी गांव में संसदीय सचिव श्रीमती रश्मि आशीष सिंह के मुख्य आतिथ्य में जनसमस्या निवारण शिविर आयोजित किया गया। शिविर में ग्रामीणों द्वारा 21 आवेदन दिए गए जिनमें से 4 आवेदनों का मौके पर ही निराकरण कर लिया गया। श्रीमती सिंह ने इस दौरान विद्यार्थियों को आय जाति निवास प्रमाण पत्र प्रदान किया।
शिविर में सभी विभागों द्वारा शासकीय योजनाओं की जानकारी दी गई। इस दौरान एसडीएम तखतपुर श्री सूरज साहू, तखतपुर, श्रीमती सिद्धि गवेल, जनपद सीईओ श्री हिमांशु गुप्ता, नायब तहसीलदार श्री राकेश ठाकुर सहित सभी विभागों के खण्ड स्तरीय अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे। तखतपुर ब्लॉक में आगामी जनसमस्या निवारण शिविर खरकेना 21 दिसम्बर को ग्राम घुटकू और 23 दिसम्बर को भरनी में आयोजित होगा

Back to top button
error: Content is protected !!