बिलासपुर

वैदिक महाविद्यालय सीपत में वार्षिकोत्सव उद्घाटन समारोह में अरूण दिवाकर व समापन समारोह में राजेंद्र धीवर होंगे शामिल

मोहम्मद नज़ीर हुसैन संपादक ख़बर 36 गढ़

सीपत वैदिक महाविद्यालय सीपत में 17 दिसंबर दिन शनिवार को 11: 30 बजे से आयोजित वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में आप सादर आमंत्रित हैं उद्घाटन समारोह 11: 30 बजे से मुख्य अतिथि डॉ अरुण दीवाकर नाथ बाजपेयी कुलपति अटल विश्वविद्यालय बिलासपुर
विशिष्ट अतिथि प्रो संतोष बाजपेयी , प्रो जीवनलाल गोरे, प्रो के वेणु अचारी सहित अन्य अतिथि

समापन पुरस्कार वितरण समारोह 3 बजे से मुख्य अतिथि राजेन्द्र धीवर जी उपाध्यक्ष मछुआ कल्याण बोर्ड छग शासन विशिष्ट अतिथि दिलेन्द्र कौशिल जी वरिष्ठ भाजपा नेता राहुल सोनवानी जी (सभापति जिला पंचायत बिलासपुर) दुबे सिंह कश्यप जी (जिलाध्यक्ष सहकारिता प्रकोष्ठ कांग्रेस),मनोज खरे जी (वरिष्ठ कांग्रेस नेता)श्रीमती मेघा संतोष भोई जी (जनपद सदस्य सीपत)की गरिमामयी उपस्थिति में सम्पन्न होगी।

Back to top button
error: Content is protected !!