छत्तीसगढ़ गौरव दिवस किसान भूमिहीन मजदूर महिला अउ युवा मन ला समर्पित- डॉ.प्रेमचंद जायसी*
मोहम्मद नज़ीर हुसैन संपादक ख़बर 36 गढ़
“बात हे अभिमान के छत्तीसगढ़िया स्वाभिमान के”
मस्तूरी-17 दिसंबर 2018 में छत्तीसगढ़िया सरकार माननीय भूपेश बघेल जी के नेतृत्व में तीन कैबिनेट मंत्रीयों के साथ शपथ लिया एवं 2 घंटे के अंदर में कैबिनेट की मीटिंग बुलाकर, छत्तीसगढ़ की तकदीर किसानों का कर्ज माफ कर इतिहास रच दियाऔर कैबिनेट में यह फैसला भी लिया गया की 10 दिवस के अंदर किसानों का धान25 सौ रुपए प्रति क्विंटल के दर से लेने का निर्णय लिया, आज यही माननीय भूपेश बघेल जी की सरकार का कार्यकाल4 वर्ष पूरा हुआ, इस अवसर में छत्तीसगढ़ गौरव दिवस पूरे छत्तीसगढ़ में मनाया जा रहा है,
यहां मस्तूरी विधानसभा के अंतर्गत ग्राम वेद परसदा के आदर्श गौठान एवं टेकारी धान खरीदी केंद्र में प्रशासनिक रूप से छत्तीसगढ़ गौरव दिवस का आयोजन किया गया, भारी संख्या में लोग छत्तीसगढ़ शासन के विभिन्न योजनाओं के बारे में अतिथियों के द्वारा अवगत कराया गया जिसमें कर्ज माफी,2640 में धान खरीदी,मुख्यमंत्री स्वास्थ्य योजना के तहत बड़े बीमारी में 2000000 रुपए तक मुफ्त इलाज,सिंचाई कर माफी,बिहान योजना से जुड़े हुए महिला समूह के ढाई लाख रुपए तक के कर्ज माफी, ग्रामीण बच्चों के लिए स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल की स्थापना के साथ छत्तीसगढ़ के चार चिन्हारी नरवा गरवा घुरवा बारी के बारे में अवगत कराया, मुख्य रूप से पूर्व विधायक दिलीप लहरिया सभापति जिला पंचायत राजेश्वर भार्गव अनुसूचित जाति प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार अंचल जनपद पंचायत के उपाध्यक्ष नितेश सिंह ठाकुर जनपद पंचायत सभापति दामोदर कांत ने अपना विचार रखे। अपने उद्बोधन में डॉ प्रेमचंद जायसी प्रदेश उपाध्यक्ष छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने कहा की “बात हे अभिमान के छत्तीसगढ़िया स्वाभिमान के” छत्तीसगढ़ सरकार का 4 वर्ष पूरा होने के अवसर में छत्तीसगढ़ गौरव दिवस किसान, भूमिहीन मजदूर, महिला एवं युवा को समर्पित है कार्यक्रम में युवा कांग्रेस के विधानसभा अध्यक्ष सुनील पटेल विधानसभा उपाध्यक्ष देवेंद्र कृष्णन अमृत राठौर उदय भार्गव राजू तिवारी पुत्तन दुबे सुभाष टंडन निखिल जायसवाल ऋतुराज भार्गव सुकृता बादल खुटे विक्रम तिवारी परमेश्वर रात्रे अलग-अलग कार्यक्रमों में दोनों क्षेत्रों के किसान एवं महिला समूह एवं युवा साथी उपस्थित रहे!