4 वर्षों में भूपेश सरकार ने नए-नए कीर्तिमान स्थापित किए….चित्रकांत
श्रीवास
मोहम्मद नज़ीर हुसैन संपादक ख़बर 36 गढ़
कौड़िया मे आयोजित ‘गौरव दिवस’ कार्यक्रम में शामिल हुए चित्रकांत श्रीवास उपाध्यक्ष केश शिल्प बोर्ड छत्तीसगढ़ शासन
सीपत छत्तीसगढ़ सरकार के 4 वर्ष पूरे होने पर सेवा सहकारी समिति कौड़िया मे आयोजित ‘गौरव दिवस’ कार्यक्रम में शामिल हुए चित्रकांत श्रीवास (उपाध्यक्ष केश शिल्प बोर्ड छत्तीसगढ़ शासन) ने संबोधित करते हुये कहा कि छत्तीसगढ़ मॉडल की चर्चा हर तरफ है किसानों के खाते में पैसा डालने की बात हो, गोधन न्याय योजना से ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने की कवायद हो, वनवासियों को वनोपज का उचित मूल्य दिलाने की बात हो या किसानों के कर्जमाफी की बात हो, भूमिहीन किसानों को प्रति वर्ष ₹7000 देने की बात हो, आज हमारा छत्तीसगढ़ राज्य बेरोजगारी दर में सबसे कम बेरोजगारी दर वाले राज्य बना है भूपेश मॉडल की देश भर में हो रही है चर्चा कार्यक्रम को धर्मेंद्र श्रीवास्तव (सरपंच प्रतिनिधि) ने संबोधित करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़िया मुख्यमंत्री भूपेश बजे सर्व समाज के सचिव चिंता मुख्यमंत्री है जो सभी वर्गो को साथ में लेकर सबका विकास और उत्थान कर रहे हैं कार्यक्रम में मुख्य रुप से तुलसी राम राठौर गोपी पटेल धनेश्वर साहू दिलीप खांडेकर भागवत यादव अनिमेष गहवई सेवा सहकारी समिति के डी. के. पाटिल लक्ष्मी श्रीवास रोहिणी पटेल कुंज बिहारी यादव सहित सैकड़ों किसान व ग्रामवासी उपस्थित रहे..