लक्ष्य को साधकर गंभीरता से अध्ययन करने वालों की किसी भी कीमत पर हार नही होती
वार्षिकोत्सव में बिखरी छत्तीसगढ़ी लोकसंस्कृति की छटा
(बेहतर प्रदर्शन करने वाले होनहार विद्यार्थी हुए समानित)
सीपत :— वैदिक महाविद्यालय सीपत में शनिवार को प्रथम सत्र में वार्षिकोत्सव कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। जिसमें कॉलेज के विद्यार्थियों ने देशभक्ति नृत्य सुआ ददरिया सहित कई पारंपरिक रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति से छटा बिखेरी। अतिथि के रुप मे उपस्थित शासकीय मदनलाल शुक्ल कॉलेज के प्रो संतोष बाजपेयी प्रो जीवनलाल गोरे प्रो के वेणु अचारी ने संयुक्त रूप से कहा कि महाविद्यालय सैद्धान्तिक शिक्षा के साथ साथ व्यवहारिक शिक्षा देने अग्रणी है।
लक्ष्य को साधकर गंभीरता से अध्ययन करने वालों की किसी भी कीमत पर हार नही होती। स्वागत भाषण व प्रतिवेदन संस्था के सीईओ अभिनव शुक्ला व अध्यक्षीय भाषण चेयरमेन द्वारिकेश पांडेय ने दी। कार्यक्रम का संचालन सहायक प्राध्यापक हिमांशु गुप्ता व आभार संस्था सचिव अशोक श्रीवास ने किया। दूसरे सत्र में पुरस्कार वितरण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। जिसमें वार्षिक खेलकूद स्पर्धा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थी शील्ड प्रशस्ति पत्र व मेडल से सम्मानित हुए। मुख्य अतिथि के रुप मे सहकारिता प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष दुबे सिंह कश्यप ने कहा कि सफलता वही व्यक्ति प्राप्त करता है जो पूरे विश्वास के साथ कार्य करता है। मेहनत का कोई विकल्प नहीं हो सकता। इसलिए ग्रामीण युवाओं को चाहिए कि वे दिन रात मेहनत करें और दिखा दें कि भारत के गांवाों में ही असली प्रतिभाएं बसती हैं। विशिष्ट अतिथि के रूप में वरिष्ठ भाजपा नेता दिलेन्द्र कौशिल जनपद सदस्य श्रीमती मेघा सुनील भोई जिला पंचायत सभापति राहुल सोनवानी सीपत प्रेस क्लब अध्यक्ष प्रदीप पांडेय सचिव रियाज अशरफी कासिम अंसारी कमल गुप्ता मोहम्मद नजीर हुसैन प्रांशु क्षत्रिय उपस्थित रहे। आयोजन को सफल बनाने में इमरान अली राजू साहू अजयशंकर गंधर्व सहित सभी प्राध्यापकगणों व छात्रों का विशेष योगदान रहा।
जन्मदिन नये साल आदि मौके पर विज्ञापन के लिए संपर्क करें 9754493341
www.khabar36Garh.in
एक दिन के लिए 500/ एवं 10 दिनों के लिए 1000/ हजार रुपए में शानदार मौका है