न्योता भोज कार्यक्रम में शिक्षा अधिकारी तिवारी ने बच्चो को परोसा अपने हाथों से भोजन छात्रों के खिलें चेहरे

Khabar 36 Garh news sipat ntpc bilaspur chhattisgarh

बिलासपुर : शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला खम्हरियां स्कूल में न्योता भोज कार्यक्रम में पहुंचे बिलासपुर डीईओ अनिल तिवारी

जनप्रतिनिधियों ने की भागीदारी,बच्चो को परोसा अपने हाथों से भोजन

बिलासपुर मोहम्मद नज़ीर हुसैन खम्हरियां, गुरूवार 06 मार्च 2025
प्रधानमंत्री पोषण शक्ति कार्यक्रम में सामुदायिक सहभागिता के तहत न्योता भोज कार्यक्रम का आयोजन मस्तूरी विकाखंड के खम्हरियां शासकीय माध्यमिक स्कूल किया गया l न्योता भोज में स्कूली बच्चो ने स्वादिष्ट भोजन का आनंद लिया।
प्रधानमंत्री पोषण शक्ति योजना के तहत माध्य. विद्यालय खम्हरियां में आयोजित न्योता भोज में बच्चों को दाल ,चावल,खीर, पूड़ी, सलाद, चटनी और फल परोसा गया। कार्यक्रम में विद्यालय के प्राचार्य,शशीकिरन किंडो एवं श्रीमती देवकुमारी पटेल सहित शिक्षकगण , विद्यालय के प्रधानपाठक और जनप्रतिनिधियों ने नन्हें बच्चों को अपने हाथों से खाना खिलाया साथ ही उन्होंने बच्चों के साथ पौष्टिक और स्वादिष्ट न्योता भोज का आनंद भी लिया। यह कार्यक्रम विद्यालय के प्रधानपाठक देवकुमारी पटेल ने खुशियों के अवसर पर उनकी ओर से आयोजित किया गया था।

अतिथि के रूप बिलासपुर शिक्षा विभाग डीईओ अनिल तिवारी मस्तूरी बीईओ ईश्वर प्रसाद सोनवानी ने इस अवसर पर मौजूद रहे साथ ही उन्होंने कहा कि न्योता भोज में पौष्टिक, स्वादिष्ट एवं गर्म भोजन मिलने से बच्चे मानसिक एवं शारीरिक रूप से पुष्ट होंगे। इस योजना के तहत लोगों और संगठनों से विशेष मौके जैसे राष्ट्रीय पर्व, त्योहार, जन्मदिन या विवाह वर्षगांठ के मौके पर स्कूली बच्चों को भोजन कराने की अपील की गई है।
इस न्योता भोज कार्यक्रम में मुख्य रूप से शिक्षा अधिकारी श्री राजू जयसवाल,ग्राम पंचायत सरपंच श्रीमती श्वेता शैलेन्द्र खांडेकर, श्री लखनलाल सुर्यवंशी,श्री रामेश्वर जायसवाल, सहायक जिला परियोजना अधिकारी समग्र शिक्षा श्री मोहन पटेल, सेवानिवृत प्राचार्य एवं आयोजक श्री आर डी गौरहा सेवानिवृत्त एडीपीओ, संकूल प्रभारी बसंत जायसवाल, पुष्पा खलखो, राजगीर सर,एस के पांडेय,बतरा मैडम,एस पी साहू,सुनिल साहू,ज़हान कुरैशी,क्षेत्रीय पत्रकार मोहम्मद नज़ीर हुसैन रामप्रसाद यादव,कादर मोमिन,आजाद खान,सहित अनेक जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक शामिल हुए।

उल्लेखनीय है की मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय की अपील पर पूरे प्रदेश में यह अभियान चल रहा है। जिला कलेक्टर श्री अवनीश शरण ने भी जिले वासियों से विशेष अवसर पर स्कूली बच्चों को न्योता भोज कराने की अपील की है

Ck pandey sp sahu sunil sahu jahan quraishi