sipat

छत्तीसगढ़ साय सरकर ने बजट पेश किया,जंहा वार पलटवार भाजपा नेता ने बजट को सराहा है,वहीं कांग्रेस नेता ने छल दिखावा वाला बजट बताया

Khabar 36 Garh news sipat bilaspur chhattisgarh

महंगाई नियंत्रण पर कोई ध्यान नहीं रखा गया, सिर्फ छल और दिखावा वाला बजट,,, राजेंद्र धीवर



आम जनता और कर्मचारियों के लिए राहत का बजट : चंद्र प्रकाश सूर्या

सीपत न्यूज़ मोहम्मद नज़ीर हुसैन

छत्तीसगढ़ की प्रदेश सरकर ने जो बजट पेश किये है उस पर तीव्र प्रतिक्रिया जाहिर किया करते हुऎ जिला पंचायत सदस्य क्षेत्र क्रमांक 10 के नवनिर्वाचित सदस्य राजेंद्र धीवर एवं जिला पंचायत सदस्य क्रमांक 11के चंद्रप्रकाश सूर्या ने दी  है वहीं जिला पंचायत सदस्य क्षेत्र क्रमांक 10 के राजेंद्र धीवर ने बजट पर टिप्पणी करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार का जो बजट भाजपा सरकार ने पेश किया है वह सिर्फ छल, धोखा है जो कि आम जनता को लूटने वाला बजट है महंगाई पर किसी प्रकार का नियंत्रण का कोई ख्याल नहीं रखा गया है l वहीं छत्तीसगढ़ की आम जनता इस बजट से और परेशान होंगे l वित्त मंत्री की जो बजट है पूरी तरह उद्योगपति और अमीरों की बजट है आम लोगों के लिए कुछ भी नहीं है l

वहीं दूसरी ओर भाजपा के जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि क्षेत्र क्रमांक 11 के चंद्र प्रकाश सूर्या ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार का  बजट आम जनता और सरकारी कर्मचारियों, किसान महिला युवा पत्रकारों के लिए कई राहत भरी घोषणाओं का बजट बताया है। उन्होंने कहा कि यह बजट राज्य के विकास और जनकल्याण की दिशा में एक सकारात्मक कदम साबित होगा l  सरकारी कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते (DA) में 53% की बढ़ोतरी एक बड़ी राहत की घोषणा है। इससेe कर्मचारियों की क्रय शक्ति में वृद्धि होगी और उनके जीवन स्तर में सुधार आएगा। साथ ही, मार्च के वेतन का भुगतान बढ़े हुए DA के साथ किया जाएगा, जो कर्मचारियों के लिए एक और सुखद खबर है। सरकार ने सरकारी कर्मचारियों की पेंशन व्यवस्था को लेकर भी एक बड़ा फैसला लिया  है। पेंशन फंड की स्थापना का निर्णय वित्तीय स्थिरता सुनिश्चित करने की दिशा में एक सराहनीय कदम है। सरकार ने इसके लिए 456 करोड़ रुपये का बजटीय प्रावधान किया गया है, जो भविष्य में पेंशनर्स की आवश्यकताओं को पूरा करने में मददगार साबित होगा।  श्री सूर्या ने आगे कहा कि आम जनता के लिए पेट्रोल की कीमतों में 1 रुपये प्रति लीटर की कमी एक और बड़ी राहत है। यह कदम महंगाई के इस दौर में आम आदमी के खर्च को थोड़ा हल्का करेगा।

Back to top button
error: Content is protected !!