मस्तूरी जनपद अध्यक्ष का ताज सरस्वती को,उपाध्यक्ष की कमान फिर नितेश सिंह,सीपत मस्तूरी में
जगह-जगह हुआ स्वागत? Khabar 36 Garh news sipat bilaspur


मस्तूरी जनपद पंचायत में सरस्वती सोनवानी निर्विरोध अध्यक्ष, नितेश उपाध्यक्ष निर्वाचित, जीत के बाद जश्न , जगह जगह उड़े रंग गुलाल, आत्मीय स्वागत

सीपत न्यूज़ मोहम्मद नज़ीर हुसैन। जनपद पंचायत मस्तूरी में सीपत क्षेत्र के ग्राम कर्रा की आदिवासी महिला श्रीमती सरस्वती परमेश्वर सोनवानी पहली बार निर्विरोध अध्यक्ष बनी। वही नितेश सिंह दूसरी बार निर्विरोध उपाध्यक्ष हुए। जनपद अध्यक्ष बनने के बाद सरस्वती सोनवानी का सीपत क्षेत्र आगमन पर कार्यकर्ताओं ने जांजी, नवाडीह चौक, गुड़ी में जगह जगह फूलमाला जोरदार स्वागत किया गया। इसके बाद उन्होंने जब अपने खुद की गांव कर्रा पहुंची तो ग्रामवासी खुशी से झूम उठे और वरिष्ठ नेता अभिलेश यादव व सरपंच श्रीमती जयंती संजय पटेल के नेतृत्व में पटाखे फोडक़र जगह जगह आरती उतारकर श्री$फल भेंटकर उनका गर्मजोशी से आत्मीय स्वागत किया गया।
बता दें कि पिछले पंचवर्षीय में भी श्रीमती सोनवानी सरपंच के चुनाव लडऩे मैदान पर थी। इसके बाद इस बार जनपद क्षेत्र क्रमांक 4 से जनपद सदस्य निर्वाचित हुई थी। नवनिर्वाचित जनपद अध्यक्ष सरस्वती सोनवानी ने सभी अपने जनपद सदस्यों व पूरे मस्तूरी क्षेत्रवासियों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि सबके हित के लिए काम करना मेरी प्राथमिकता होगी। क्षेत्र के विकास कार्यों में कोई कमी नही होने देंगे। सडक ,शिक्षा, मकान व महिला सशक्तिकरण की दिशा में नए कदम उठाएंगे। उन्होंने जीत का श्रेय क्षेत्र की जनता को दिया।
कर्रा निवासी वरिष्ठ नेता अभिलेश यादव ने कहा कि सरपंच निर्विरोध के साथ जनपद अध्यक्ष भी निर्विरोध निर्वाचित होकर आना यह हमारे ग्राम के लिए एक गर्व की बात है। मस्तूरी ब्लॉक की जिम्मेदारी अब कर्रा ग्राम की आदिवासी बहू संभालेगी। इस दौरान बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी शामिल रहे।
