बिलासपुर

सप्त दिवसीय पंच कुंडात्मक शिव शक्ति महारुद्र यज्ञ कल से बिटकुला में


खम्हरिया:- सीपत क्षेत्र के ग्राम बिटकुला में ग्रामवासियों की ओर से नव वर्ष की पावन बेला पर बंधवा तालाब के समीपस्थ पहाड़ी पर विराजित रक्षिन माता मंदिर प्रांगण में श्री श्री 1008 श्री शिव शक्ति पंच कुंडात्मक महारुद्र यज्ञ का आयोजन किया जा रहा है जिसमें 8 जनवरी को जल एवं कलश यात्रा से प्रारंभ होगा, 9 जनवरी को पीठ निर्माण एवं कथा प्रारम्भ , 10 जनवरी को अग्नि स्थापना एवं हवन तथा 14 जनवरी को पूर्णाहुति सहस्त्रधारा चढ़ोत्तरी एवं भंडारा का कार्यक्रम रखा गया है।
मुख्य आकर्षक के रूप में दिन में रोजाना 3:00 बजे से सायं 7:00 बजे तक प्रवचन का कार्यक्रम होगा एवं रात्रि 8:00 बजे से रामलीला का आयोजन रखा गया है यज्ञ आचार्य के रूप में अजय चतुर्वेदी (लल्ला जी) ज्योतिष कार्यकांड बीना से होंगे, कथावाचक के रूप में मंदाकनी देवी मानस मंजरी झांसी उत्तर प्रदेश से, रघुवंश मणि पांडे रामायणी मध्य प्रदेश से एवं इंदु जी रामायणी सागर मध्य प्रदेश से होंगे । समस्त श्रद्धालु भक्तगण श्रोतागणों को अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर कथा श्रवण कर रामलीला का आनंद उठाते हुए श्रीराम के आदर्शों को अपने जीवन में अपनाएं। यह सब आयोजन रक्षीन माता सेवा समिति बिटकुला समस्त, ग्रामवासी बिटकुला एवं आसपास के गांव के सहयोग से संपन्न हो रहा है।

Back to top button
error: Content is protected !!