आज होगा उपसरपंचों के भाग्य का फैसला सभी पंचायतों में तैयारी पूरी अपने अपने पंचायत में सभी पंच मिलकर चुनेंगे अगले 5 साल के लिए अपना नेता पढ़े पूरी ख़बर? Khabar 36 Garh news bilaspur

उपसरपंचों के भाग्य का फैसला सभी पंचायतों में तैयारी पूरी अपने अपने पंचायत में सभी पंच मिलकर चुनेंगे अगले 5 साल के लिए अपना नेता

आज होगा उपसरपंचों के भाग्य का फैसला सभी पंचायतों में तैयारी पूरी अपने अपने पंचायत में सभी पंच मिलकर चुनेंगे अगले 5 साल के लिए अपना नेता पढ़े पूरी ख़बर
Mohammad Nazir Hossain khabar 36 Garh news bilaspur chhattisgarh
बिलासपुर//छत्तीसगढ़ में पंचायत चुनाव संपन्न होने के बाद सरपंच और पंचों ने बीते कुछ दिनों पहले ही ईश्वर को साक्षी मानकर पद और गोपनीयता की शपथ ले लिया हैं वहीं जिला पंचायत और जनपद पंचायत में भी अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का चुनाव लगभग पूरा हो गया है जिनका शपथ ग्रहण आगामी आदेश पर होगा पर आज यानी 8 मार्च को पंचायत में उपसरपंच का चुनाव होना है जिसको लेकर दावेदार अपने-अपने पंचायत में जोर-तोर की राजनीति में लगे हुए और सभी दावेदार चाहते हैं कि किसी तरह से उनकी जीत हो और वह गांव का उप सरपंच बन जाए वैसे तो पंचायत में उपसरपंच का मतलब होता है सरपंच के बाद गांव का मुखिया यानी पंचायत में सेकंड पोजीशन पर उप सरपंच को ही माना जाता है और कहीं कहीं दोनों में वैचारिक मतभेद हो तो खटपट शुरू हो जाती है और 5 सालों तक गांव में पंचायत में सिर्फ विवाद होते रहता है और कामकाज ठप हो जाता है जिसके कारण प्रत्येक पंचायत में सरपंच चाहता है कि कोई ऐसा आदमी उपसरपंच बनकर आए जो उनके साथ मिलकर काम करें और उनके किसी कार्य में टांग ना अड़ाए आपको बताते चले कि चुने हुए पंचो में से किसी एक को सर्व सहमति से सभी पंच मिलकर उपसरपंच चुनते हैं और वहीं पांच सालों तक सरपंच के बाद गांव का दूसरा मुखिया होता है अगर किसी कारण वश किसी गांव में सरपंच की आकस्मिक निधन हो जाती है या किसी कारणवश सरपंच को पद से पृथक कर दिया जाता है तो आगामी चुनाव तक उपसरपंच को ही सरपंच की जगह गांव की जिम्मेदारी सौंपी जाती है और जब तक चुनाव ना हो जाए तब तक उप सरपंच गांव का सरपंच बन जाता है।
