sipat NTPC

पंचायत के उज्जवल भविष्य व विकास के लिए सरपंच पंच से मिलकर कार्य करेंगे,आभार जताए:- बुधवारा साहू?  Khabar 36 Garh news sipat bilaspur

टास ने दिया बुधवारा कृष्णा साहू के किस्मत का साथ दोनों प्रत्याशी 7-7 वोटों से बराबर

दोनों के बीच टाई हो गया जहां चुनाव अधिकारी महावीर प्रसाद साहू ने सिक्का उछालकर टास किया गया जिसमें बुधवारा कृष्णा साहू को उपसरपंच चुनाव जीतने की घोषणा किया गया

बिलासपुर मोहम्मद नज़ीर हुसैन// छत्तीसगढ़ में पंचायत चुनाव संपन्न होने के बाद सरपंच और पंचों ने बीते कुछ दिनों पहले ही ईश्वर को साक्षी मानकर पद और गोपनीयता की शपथ लिया हैं गया है वहीं आज 8 मार्च को खम्हरियां लुतरा कुली उनी बनियाडीह धनिया परसाही कुकदा खोंधरा राकं खांडा बिटकुला मड़ई जुहली सोठी सहित पंचायतों में उपसरपंच का चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ वहीं पूर्व में जिसको लेकर दावेदार अपने-अपने पंचायत में जोर-तोर की राजनीति में लगे रहे और सभी दावेदार चाहते थे कि किसी तरह से उनकी जीत हो

खम्हरियां उपसरपंच चुनाव में ग्रामीणों के बीच भारी गहमागहमी रही

और वह गांव का उप सरपंच बन जाए इस कड़ी में आज खम्हरियां पंचायत कार्यालय में उपसरपंच के लिए दो प्रत्याशी ने नामांकन पत्र दाखिल किया गया जहां सरपंच पंचों ने वोट डाले गए जहां मतगणना में श्रीमती बुधवारा कृष्णा साहू को मिला 7 वोट और मोहनलाल पाटनवार को मिला 7 वोट दोनों के बीच टाई हो गया जहां चुनाव अधिकारी महावीर प्रसाद साहू ने सिक्का उछालकर टास किया गया जिसमें बुधवारा कृष्णा साहू को उपसरपंच चुनाव जीतने की घोषणा किया गया जीत दर्ज करने पर  सरपंच पंचों ने फूल माला गुलालों से बधाई शुभकामनाएं दी इस दौरान सरपंच श्वेता खांडेकर ने सभी महिला पंचों को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की बधाई शुभकामनाएं दी और कहा कि हम सभी मिलकर विकास कार्यों को पूरा करेंगे नारी शक्ति जिंदाबाद उपसरपंच बुधवारा कृष्णा साहू ने भावुक होकर सभी का आभार व्यक्त किया और कहा पंचायत के उज्जवल भविष्य व विकास के लिए सरपंच पंच से मिलकर कार्य करेंगे इस अवसर पर सचिव लखन लाल सुर्यवसी, शैलेन्द्र खांडेकर सरपंच प्रतिनिधि,गौरी बाई सोनझरी, लक्ष्मी प्रसाद पाण्डेय, रामकुमार केवट,रामकुमार साहू,भरत जायसवाल, कादर मोमिन, सचिन बर्मन, देवी निषाद, पप्पू खांडेकर, विनय खांडेकर, सत्यप्रकाश खांडेकर, सुमित मंडलोई आदि मौजूद रहे

Back to top button
error: Content is protected !!