sipat NTPC

हर दिन बिलासपुर कोरबा मार्ग पर राखड सफेद धूल से ग्रामीण व्यापारी राहगीर हैं परेशान, इस कारण बिमारी से हों रहे हैं त्रस्त, क्षेत्र के ग्रामीण राखड कोयला के धूल को लेकर आक्रोशित हैं ?   Khabar 36 Garh news sipat bilaspur

कुली बस स्टैंड का मामला:- क्या हाल होगा चलने वाले राहगीरों का ऐसे में हादसा हो सकता इस का जिम्मेदार कौन होगा

सीपत न्यूज़ मोहम्मद नज़ीर हुसैन 11 मार्च 2025

बिलासपुर कोरबा मेन रोड कुली पंचायत के बस स्टैंड में राखंड बिस्तर की तरह पूरे सड़कों पर बीछ गया है जंहा आने जाने वाले राहगीरों को आने वाले गाड़ियां दिखाई नहीं देता है वहीं राखड कोयला से भरी ट्रेलरों का हर दिन पलटने की सुचना मिलते हैं पर ना एनटीपीसी सीपत कोल वासरी द्वारा इस संबंध में किसी भी तरह की कार्यवाही नहीं करते हैं हमेशा राखड गिरने से राहगीर व्यापारी परेशान हों गये हैं ग्रामीणों का कहना है कि आएं दिन इस मार्ग पर राखड गाडियां चलने से हम लोगों का जीना दुश्वार हो गया है एनटीपीसी सीपत के राखड सफेद और कोल वासरी के कोयला धूल गुबार से मार्ग पर चलना मुश्किल हो गया है जल्द ही इस पर अंकुश नहीं लगाया गया फिर जिला कलेक्टर व मस्तूरी एसडीएम थाना प्रभारी सीपत को ज्ञापन दिया जाएगा

राखड सफेद धूल के गुब्बारे से परेशान हैं क्षेत्रवासी

Back to top button
error: Content is protected !!