भाईचारे की भावना के साथ सौहार्द्रपूर्ण माहौल में होली और ईद उल फितर मनाने का निर्णय लिया गया / किसी पर कीचड़ से होली खेलने व मुखौटे के उपयोग मना एवं अवैध शराब पर रहेगा प्रतिबंध :- सीएसपी बघेल ? Khabar 36 Garh news sipat bilaspur
सीपत थाना परिसर में शान्ति समिति की बैठक हुआ संपन्न

सौहार्द्रपूर्ण माहौल में होली, ईद उल फितर पर्व मनाने का लिया गया निर्णय
सीपत न्यूज़ मोहम्मद नज़ीर हुसैन,11 मार्च 2025/ आज सीपत थाना परिसर में सीएसपी सिध्दार्थ बघेल, सीपत तहसीलदार सोनू अग्रवाल थाना प्रभारी गोपाल सतपथी की मौजूदगी में शांति समिति की बैठक आज यहां थाना परिसर में आयोजित की गई। बैठक में होलिका दहन,होली, ईद उल फितर सहित अन्य पर्व आपसी तालमेल एवं भाईचारे की भावना के साथ सौहार्द्रपूर्ण माहौल में मनाने का निर्णय लिया गया।

होली में कीचड़ से होली खेलने व मुखौटे के उपयोग एवं अवैध शराब पर प्रतिबन्ध रहेगा। साथ ही सीएसपी सिध्दार्थ बघेल ने कहा कि दुकानों में मुखौटे बेचने पर जप्ती की कार्यवाही की जाएगी। पर्व के दौरान आवश्यक प्रशासनिक व्यवस्था के संबंध में विचार विमर्श किया गया। सीएसपी बघेल ने शांति समिति बैठक में सभी जनपद सदस्य सरपंच एवं जनप्रतिनिधि व समाज प्रमुखों से अपील करते हुए कहा कि क्षेत्र की गौरवशाली परम्परा की तरह इस बार भी आपसी समन्वय और भाईचारे की भावना के साथ हर पर्व को मनाएं। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर किसी भी तरह के भ्रामक सूचनाओं के प्रचार-प्रसार से बचना चाहिए। ऐसे लोगों पर खुद भी नजर रखें और इसकी जानकारी सीपत पुलिस व प्रशासन को तत्काल देवें।

इस अवसर पर सीएसपी सिध्दार्थ बघेल व सीपत तहसीलदार सोनू अग्रवाल ने पर्व के पूर्व शांति समिति की बैठक आयोजित कर निर्देश भी दिए और बिजली, पानी सहित अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने कहा। पुलिस, स्वास्थ्य विभाग, बिजली विभाग को जिम्मेदारी सौंपते हुए सजग रहने के निर्देश दिए गये। सभी धार्मिक एवं समाज प्रमुखों ने शांतिपूर्ण तरीके से सभी का सम्मान करते हुए पर्व मनाने का भरोसा दिलाया। सीपत थाना प्रभारी गोपाल सतपथी ने कहा कि होलिका दहन करते समय शोरगुल न किया जाए अवैध शराब पर कड़ी कार्यवाही किया जाएगा, पेट्रोलिंग वाहन के द्वारा क्षेत्रों पर नज़र रखेंगे और ही 10 वी 12 वी की परीक्षा को ध्यान में रखते हुए ध्वनि विस्तारक यंत्रों का प्रयोग न किया जाए। बैठक में अभिलेष यादव सीपत भाजपा महामंत्री, सीपत जनपद सदस्य मनोज खरे, जनपद प्रतिनिधि विजय गुप्ता, रेवा शंकर साहू जनपद सदस्य,राज्यवर्धन कौशिक पूर्व अध्यक्ष भाजपा मंडल,यदुराम साहू,मन्नू सिंह, सरपंच प्रतिनिधि सीपत योगेश कुमार, झलमला सरपंच धनलाल साहू, खम्हरियां सरपंच श्वेता शैलेन्द्र खांडेकर, ऐनल धृतलहरे सरपंच दर्राभाटा,ऊडागी सरपंच खगेस्वरी भारती, मड़ई सरपंच फिरत अनंत, कुली बलराम वस्त्रकार, संतोष गोयल, भागवत गोंड सरपंच नवागांव,बुधवारा बाई गंधर्व सरपंच बिटकुला,गीतेस्वरी हितेश निषाद सरपंच खैरा, सीमा प्रहलाद कुर्रे सरपंच कनई खोंधरा, विक्रम प्रताप सिंह राकं, रामस्नेही साहू, राजेश साहू, अब्दुल शहनवाज़ मेमन, प्रदीप पांडेय मोहम्मद नज़ीर हुसैन, हिमांशु गुप्ता, कासीम अंसारी, कमल गुप्ता, आशुतोष गुप्ता, संतोष साहू कैलाश जयसवाल खम्हरियां,सहित पंचायत प्रतिनिधि व ग्रामीण मौजूद रहे।
