दरगाह इंतेजामिया कमेटी मचंखड़ा के 11 सदंस्यीय कमेटी गठित किया गया
मोहम्मद नज़ीर हुसैन संपादक ख़बर 36 गढ़
नवगठित इंतेज़ामिया कमेटी का फूल मालाओं व दस्तार से इस्तकबाल किया गया
सीपत * छत्तीसगढ़ राज्य वक्फ बोर्ड ने वक्फ अधिनियम 1995 यथा 2013 प्रावधानों के तहत हजरत बाबा सैय्यद जैनुद्दीन शाह मचंखडा़ सीपत के इंतेजामिया कमेटी दरगाह मचंखडा़ शरीफ के जनाब सैय्यद सकिरूद्दीन (अक्कू) को चेयरमैन बनाया गया वहीं वक्फ बोर्ड के मुख्य कार्यपालन अधिकारी के द्वारा पंजीयन आदेश 1995/2013 के तहत आदेश जारी किया गया है ज्ञात हो कि क्षेत्र के मुस्लिम समाज में से 11 सदंस्यीय हजरत बाबा सैय्यद जैनुद्दीन शाह र,अ के दरगाह इंतेजामियां कमेटी गठित किया गया जो इस प्रकार अध्यक्ष सैय्यद सकीरूद्दीन, उपाध्यक्ष रियाज़ मेमन उर्तूम सचिव नईम खान कड़री कोषाध्यक्ष अकबर शाबरी झलमला, सहसचिव गांधी खान पोड़ी सदस्य हाजी शेख सबदर हुसैन,डा़ जाफिर खान कसमुद्दीन मचंखडा़ सैय्यद निहाल बिलासपुर सैय्यद अल्फुद्दीन शेख खलीलुद्दीन सहित अन्य मुस्लिम समाज को एकजुट करते हुए संदेश दिया गया है कि आने वाले फरवरी 2023 में
सालाना उर्स मुबारक होना है जंहा सभी मिलजुल कर किया जाएगा वहीं आज की बैठक में सभी पदाधिकारी एंव सदस्यों ने सालाना उर्स पर चर्चा करते हुए सालाना उर्स 23 फरवरी से परचम कुशाई के साथ आगाज़ होगा और 26 फरवरी को कुल शरीफ फातिहा के साथ उर्स का समापन किया जाएगा साथ ही इंतेजामियां कमेटी के पदाधिकारियों एवं सदस्यों के साथ सालाना उर्स पर रूपरेखा तैयार अगली बैठक में किया जाएगा