जनसंपर्क विभाग की छायाचित्र प्रदर्शनी का संसदीय सचिव श्रीमती सिंह ने किया शुभारंभ
समाचार
मोहम्मद नज़ीर हुसैन संपादक ख़बर 36 गढ़
सिंह ने किया शुभारंभ
रिवर व्यू रोड में छत्तीसगढ़ सरकार के 4 वर्षों के विकास को दर्शाते हुए लगायी गयी है प्रदर्शनी
बिलासपुर 17 दिसम्बर 2022। शहर के रिवर व्यू रोड में जनसंपर्क विभाग द्वारा लगायी गयी पांच दिवसीय छायाचित्र प्रदर्शनी का शुभारंभ आज संसदीय सचिव रश्मि सिंह ने किया। ‘बात हे अभिमान के छत्तीसगढ़िया स्वाभिमान के सेवा – जतन -सरोकार छत्तीसगढ़ सरकार’ थीम पर आधारित आयोजित इस प्रदर्शनी का शुभारंभ करते हुए संसदीय सचिव श्रीमती सिंह नेे कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार ने 4 वर्ष में जो अभिनव कार्य किये हैं वह इस प्रदर्शनी के माध्यम से लोगों तक पहुंचेगा।
आज से प्रारंभ यह प्रदर्शनी 21 दिसंबर तक आयोजित होगी। इस प्रदर्शनी के माध्यम से प्रदेश सरकार की 4 वर्ष की उपलब्धियों, विकास कार्यों एवं योजनाओं को छायाचित्रों के माध्यम से प्रदर्शित किया गया है। इसमें गोधन न्याय योजना,
मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना, राजीव गांधी ग्रामीण भूमि कृषि मजदूर न्याय योजना, स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट अंगेजी माध्यम स्कूल योजना, राजीव गांधी किसान न्याय योजना, बिजली हाफ योजना, सुराजी योजना, आदि से संबंधित योजनाओं की छायाचित्र प्रदर्शनी लगाई गई है।
विभागीय स्टॉल में प्रदर्शनी के अवलोकन के दौरान संसदीय सचिव श्रीमती सिंह कहा कि प्रदर्शनी में शासन की योजनाओं और उपलब्धियों को बेहतरीन तरीके से प्रदर्शित किया गया है। पहली बार लग रहा है कि छत्तीसगढ़ प्रदेश में छत्तीसगढ़िया लोगों के स्वाभिमान को बढ़ावा मिल रहा है। यह प्रदर्शनी सरकार द्वारा 4 वर्षों में किसानों, मजदूरों, बेरोजगार युवाओं के लिये किये गये कार्यों को जीवंत रूप से दर्शा रही है