महिलाएं कर रहीं पानी के लिए लम्बी दुरी तय,मस्तूरी क्षेत्र में पेय जल की भारी समस्या,प्रधानमंत्री नल जल योजना जल जीवन मिशन मस्तूरी में पूरी तरह से फेल 80% काम आज भी अधूरा, क्या कहती हैं जैतपुरी की महिलाएं जाने पढ़े पूरी खबर? Khabar 36 Garh news bilaspur chhattisgarh

मस्तूरी क्षेत्र में बढ़ती पेयजल की समस्या को लेकर महिलाएं परेशान , गमिर्यों की शुरुआत में हाल है आगे क्या होगा पी एच ई अधिकारी समस्याओं पर संज्ञान ले

प्रधानमंत्री नल जल योजना जल जीवन मिशन मस्तूरी विकासखण्ड में पूरी तरह से 80% काम फेल

बिलासपुर न्यूज़ मोहम्मद नज़ीर हुसैन// मस्तूरी क्षेत्र में बढ़ती पेयजल की समस्या को लेकर गतौरा क्षेत्र से जनपद सदस्य चुन कर आए मंजू देवी कुर्रे नें खुटाघाट बांध जलाशय के मुख्य अधिकारी से मिलकर आज क्षेत्र की जल संबंधी समस्याओं से अवगत कराया और अपने लेटर हेड में लिखित आवेदन में जनपद सदस्य ने लिखा है कि पानी की स्रोत क्षेत्र में कम हो गया है और लगातार निचे गिर रहा हैँ तथा सभी तालाब,नदी नाले सुख गमे हैं जिसके कारण क्षेत्र में रहने वालों कों भारी समस्याओं से जूझना पड़ रहा हैँ साथ साथ जीव जंतुओ कों भी इसके कारण पानी नहीं मिल पा रहा हैँ कल तक लोंग जिस तालाब नदी में नहाने जाया करते थे जिसके सहारे जीवन यापन कर रहें थे वो सब सुख चूका हैँ तो महोदय से आग्रह हैँ की खुटाघाट जलाशय से जल्द से जल्द पानी छोड़ कर क्षेत्र में बढ़ रही पानी की समस्या कों दूर करें इससे ना सिर्फ नदी नाले तालाब भरेंगे बल्कि भू जल का स्तर भी ऊपर आएगा जो ग्राम वासियों के लिए वरदान साबित होगा आपको बताते चलें कि पिछले साल अप्रैल मई में वाटर लेवल नीचे गया था पर इस साल मार्च में ही गर्मी के स्टार्टिंग में ही वाटर लेवल इतना नीचे जा चुका है कि लगभग हर तीसरे गांव में पीने की पानी की भारी समस्या हो गई है वहीं नदी तालाब सूख गए हैं जिसके वजह से इंसानों और जानवरों को भारी समस्या से जूझना पड़ रहा है जनपद सदस्य ने बताया है कि उनको आश्वासन मिला है कि जलाशय से बहुत जल्द पानी छोड़ा जाएगा और लोगों की समस्या दूर होगी उन्होंने आगे कहा कि यह समस्या किसी एक व्यक्ति की नहीं है यह पूरे मानव समुदाय की समस्या है और इससे कोई एक गांव प्रभावित नहीं है बल्कि कई दर्जन गांव पानी की समस्या से जूझ रहा है और इन्हीं सब बातों को लेकर अधिकारी के पास गई थी और जल्द से जल्द पानी छोड़ने का आग्रह करके आई मैं क्षेत्र की सभी समस्याओं के लिए हमेशा लड़ती रहूंगी।
