बिलासपुर

वनों की सुरक्षा करना ही हम लोगों का कर्त्तव्य है पेड़ सुरक्षित तो हम सुरक्षित है,पेड़ों को काटने से जंगल खत्म हो जाएगा

मोहम्मद नज़ीर हुसैन संपादक ख़बर 36 गढ़

वन मितान जागृति शिविर कार्यक्रम का आयोजन किया गया जंहा स्कुली छात्र छात्राओं को जंगल पेड़ जीव जंतु की रक्षा करना आदि अन्य बातों को बताया गया



खम्हरियां (मोहम्मद नज़र)
वन परिक्षेत्र बिलासपुर परिवृत्त सीपत क्षेत्र के कारीछापर डबरा पाठ प्रांगण में वन मितान जागृति शिविर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ग्राम पंचायत जुहली के सरपंच श्री त्रिभुवन पोर्ते जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि,वनों की सुरक्षा करना ही हम लोगों का कर्त्तव्य है पेड़ सुरक्षित तो हम सुरक्षित है,पेड़ों को काटने से जंगल खत्म हो जाएगा और आक्सीजन मिलना खत्म हो जाएगा इस लिए बच्चों पेड़ लगाए सुरक्षित रखें वहीं विशिष्ट अतिथियों आगंतुकों में श्री भागीरथी पोर्ते जी पूर्व जनपद सदस्य, उप सरपंच ग्राम पंचायत जुहली श्रीमती शकुंतला पोर्ते जी,वन प्रबंधन समिति कारीछापर अध्यक्ष मन्नु लाल विश्वकर्मा जी,वन प्रबंधन समिति ठरकपुर अध्यक्ष राजेश्वर कौशिक जी साथ ही सीपत प्रेस क्लब के वरिष्ठ पत्रकार साथी गण मोहम्मद नजीर जी,कासिम अंसारी जी,युवा पत्रकार हिमांशु गुप्ता जी,वरिष्ठ नागरिक रामायण मरावी ने ग्राम पंचायत जुहली/कारीछापर के पंच गण,शासकीय प्राथमिक शाला कारीछापर के वरिष्ठ शिक्षक श्री नेतराम बैगा जी,25-30 छात्र -छात्राएं एवं के साथ जुहली, कारीछापर,कैमाडीह के आम नागरिक शामिल रहे। सम्मानिय अतिथियों एवं नागरिकों द्वारा अपने उद्बोधनों में वनों के संरक्षण एवं संवर्धन पर बल दिया गया। उपस्थित छात्र-छात्राओं को भविष्य में वनों के प्रति जागरूक रहने एवं पर्यावरण को संतुलित रखने प्रेरित किया गया उक्त वन मितान जागृति शिविर कार्यक्रम में सर्किल फॉरेस्ट ऑफिसर अजय बेन, बीट फॉरेस्ट ऑफीसर राजा बघेल एवं सचिन राजपूत , शिवप्रसाद उईके,रामप्रसाद उईके, सुदर्शन सिंह ,रामदयाल खरे आदि शामिल रहे।

Back to top button
error: Content is protected !!