थाना गीदम क्षेत्रांतर्गत ग्राम रोजे में एक व्यक्ति की हत्या
हत्या के आरोप में मृतक की पत्नी गिरफ्तार पति-पत्नी के बीच मामूली बात को लेकर हुआ विवाद, हत्या में तब्दील
मोहम्मद नज़ीर हुसैन संपादक ख़बर 36 गढ़
एस एच अज़हर दंतेवाडा
दन्तेवाड़ा के थाना गीदम क्षेत्रांतर्गत ग्राम रोजे में शनिवार की रात्रि मंगू तामो पिता स्व. जग्गू तामो उम्र लगभग 36 वर्ष निवासी सरपंचपारा, रोजे की हत्या हो गई थी जिसकी रिपोर्ट थाना गीदम में की गई थी। थाना गीदम पुलिस द्वारा थाने में अपराध क्रमांक 170 / 2022 धारा 302 भा0द0वि० पंजीबद्ध कर विवेचना में ली गई । प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी द्वारा तत्काल आरोपी की पता तलाश कर गिरफ्तारी के निर्देश दिये गये। पुलिस अधीक्षक जिला दन्तेवाड़ा के दिशा- निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामकुमार बर्मन के मार्गदर्शन एवं आशारानी एसडीओपी तथा कृष्णा कुमार चंद्राकर उप पुलिस अधीक्षक के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी गीदम निरीक्षक सलीम खाखा के नेतृत्व में आरोपी की गिरफ्तारी हेतु टीम गठित की गई। थाना प्रभारी गीदम के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा घटना की बारीकी से जाँच करते हुए जॉच प्रारंभ की गई. प्रारंभिक जाँच में ही मृतक मंगू तामो की पत्नी शांति तामो उम्र 34 वर्ष निवासी- सरपंचपारा, रोजे द्वारा पति की हत्या करना कबूल करते हुए घटना दिनांक शनिवार की दरम्यानी रात्रि पति द्वारा घर का काम नहीं करने की बात को लेकर मामूली विवाद के दौरान डण्डे से पति के सिर में मारकर हत्या करना कबूल किया। पुलिस पूछताछ में आरोपिया शांति तामो द्वारा बताया गया कि उसका पति मृतक मंगू तामो घर का कोई काम नहीं करता था और शराब पीकर घूमते रहता था। घर के काम को लेकर पति-पत्नी के बीच अक्सर लड़ाई झगड़ा होते रहता था। घटना शनिवार की शाम को इसी बात को लेकर दोनों पति-पत्नी के बीच विवाद हुआ जिसमें शांति तामो द्वारा घर की बाड़ी में लगे डण्डे को निकालकर पति मंगू तामो के उपर ताबड़तोड़ वार कर दिया जिससे सिर में आई चोट के कारण मंगू तामो की घटनास्थल में ही मृत्यु हो गई गीदम पुलिस द्वारा घटना में प्रयुक्त डण्डे को जप्त कर लिया गया है तथा साक्ष्य सबूत के आधार पर शांति तामो को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया है। उक्त हत्या की घटना को सुलझाने में थाना प्रभारी सलीम खाखा, उप निरीक्षक सुभाष पवार, आरक्षक भीलकुमार नाग की मुख्य भूमिका रही